वाराणसी
मौनी अमावस्या स्थान के बाद वाराणसी में पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंची है वाराणसी के गंगा घाट पूरी तरह से श्रद्धालुओं के भीड़ से भरे हुए हैं। अस्सी घाट पर शौचालय के बाहर 500 मीटर लंबी लाइन लगी हुई है गंगा घाट किनारे लगातार पुलिस द्वारा लोगों को चेतावनी दी जा रही है लोगों की भीड़ बढती ही जा रही है।
गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं के भीड़ पैदल ही बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंच रही हैं। गोदौलिया चौक से ही लाइन लगी हुई है। गंगा की तरफ सीधे किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है। सभी को गलियों की तरफ से डायवर्ट किया जा रहा है। गोदौलिया से विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट से गंगा द्वार और चौक से विश्वनाथ मंदिर तक करीब 5 किमी लंबी लाइन लगी हुई है।
2 तस्वीरों में देखिए गोदौलिया चौराहे की भीड़
गोदौलिया चौराहे पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़।
लाखों की संख्या में श्रद्धालु गोदौलिया चौराहा होते हुए स्नान करने जा रहे हैं।
बाबा विश्वनाथ का दर्शन तीन रास्तों से कराया जा रहा है। वाराणसी में इस समय 20 लाख से अधिक श्रद्धालु मौजूद हैं। वहीं रेलवे स्टेशन पर घर जाने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। रेलवे प्रशासन द्वारा लोगों को होल्डिंग एरिया में रोका गया है।
ट्रेन आने के बाद ही उन्हें छोड़ा जा रहा है लगभग एक दर्जन ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है आप सभी पर्यटक सीधे वाराणसी पहुंच रहे हैं यहां पर भी अब पर्यटकों को भी भीड़ काफी बढ़ गई है।