भिलाई की बेटी समृद्धि पांडेय ने ;; कोविड में ऑफलाइन पढ़ाई बंद हुई, तो ऑनलाइन फ्री क्लास कर पाया MBBS में सिलेक्शन

KHABREN24 on September 11, 2022
भिलाई की बेटी समृद्धि पांडेय ने ;; कोविड में ऑफलाइन पढ़ाई बंद हुई, तो ऑनलाइन फ्री क्लास कर पाया MBBS में सिलेक्शन

भिलाई की बेटी समृद्धि पांडेय ने यू-ट्यूब से पढ़ाई कर पहली बार में अच्छी रैंक से NEET क्लीयर किया है। समृद्धि का कहना है कि, कोरोना काल में ऑफ लाइन क्लास बंद होने से उन्हें लग रहा था कि एक साल ड्रॉप करना पड़ेगा। इसके बाद उन्होंने यू-ट्यूब में अच्छे टीचर्स की निशुल्क ऑनलाइन क्लास लेना शुरू किया। इससे उनकी तैयारी काफी अच्छी हो गई और उन्होंने 720 में 580 नंबर हासिल कर पहली बार में ही एग्जाम क्लीयर कर लिया।

समृद्धि ने बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थीं। उन्होंने दैनिक भास्कर को बताया कि बचपन में वह डॉक्टरों के बारे में पढ़ती थीं। डीपीएस रिसाली में उन्हें इसके लिए काफी अच्छा माहौल मिला। 10वीं में 95.8 प्रतिशत अंक से पास होकर समृद्धि ने 12वीं में साइंस के सब्जेक्ट चुने और 95.4 प्रतिशत अंकों से पास हुईं। वह 12वीं क्लास से नीट की तैयारी में लग गई थीं, जिससे वह पहली बार में परीक्षा को पास कर लें और उन्हें छत्तीसगढ़ का टॉप कॉलेज मिले। उनका सपना पूरा हुआ। इससे उनका पूरा परिवार काफी खुश है।

यू-ट्यूब पर 4-5 घंटे लेती थीं क्लास
ऑफ लाइन कोचिंग बंद हो जाने के बाद समृद्धि ने यू-ट्यूब को ही अपना गुरु बनाया। पापा ने लैपटॉप लाकर दिया। समृद्धि ने देखा कि यू-ट्यूब में फिजिक्स कैमिस्ट्री के ढेरों लेक्चर फ्री एवलेबल हैं। इनसे लेक्चर लेने लगी। रोजाना 4-5 घंटे वो यू-ट्यूब में क्लास लेती और उसके बाद 3-4 घंटे अलग से स्टडी करती थीं। इस तरह उनकी तैयारी पूरी हुई। समृद्धि का कहना है कि नीट की तैयारी के दौरान कोचिंग में बहुत सारी किताबों से बाहर की भी पढ़ाई जाती है। उसकी उतनी जरूरत नहीं होती है। अगर कोई स्टूडेंट्स एनसीआरटी की बुक और उसका दिया गया मैटर तैयार कर ले तो वह अच्छे नंबरों से नीट का एग्जाम क्लीयर कर लेगा।

अच्छा डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करने का सपना
समृद्धि का कहना है कि वह मेडिकल की पढ़ाई पूरी करके एक अच्छा डॉक्टर बनना चाहती है। इसके बाद वो उन लोगों का इलाज करना चाहती है जिनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं होते। जो कहीं न कहीं इलाज के अभाव में मर जाते हैं या बेहद तकलीफ में जीवन जीते हैं।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x