वाराणसी में HDFC बैंक में लगी आग:अंदर से उठी लपटें बाहर ATM तक पहुंचीं, फायर फाइटर्स बुझाने में लगे

KHABREN24 on July 1, 2025

वाराणसी में मंगलवार सुबह HDFC बैंक और उसके ATM में भीषण आग लग गई। रामनगर के पंचवटी रोड स्थित बैंक में अंदर से आग की लपटें देखकर लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड बुलाई। थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंच गईं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

आग सुबह के समय लगी, जब बैंक में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। बैंक परिसर में तैनात सुरक्षागार्ड ने सबसे पहले धुआं और आग की लपटें देखीं। तुरंत बैंक मैनेजर को फोन कर जानकारी दी। सूचना मिलते ही बैंक स्टाफ मौके पर पहुंच गया। काउंटर, पासबुक प्रिंटिंग मशीन, फाइल आदि सामान बैंक स्टाफ की मौजूदगी में बाहर निकले गए। हालांकि, कितना नुकसान हुआ, क्या-क्या जला है… अभी बैंक मैनेजमेंट इसका आकलन कर रहा है।

3 तस्वीरें देखिए

फायर फाइटर्स आग बुझाने में लगे हैं।

फायर फाइटर्स आग बुझाने में लगे हैं।

ATM रूम तक आग की लपटें पहुंचीं।

ATM रूम तक आग की लपटें पहुंचीं।

शुरुआत में 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं।

शुरुआत में 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं।

आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही समय में बैंक के अंदर के फर्नीचर, कंप्यूटर और दस्तावेज जल गए। फिर बाहर की तरफ ATM तक आग पहुंच गई।

आग लगने की वजह अभी पता नहीं चली घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत और चिंता का माहौल है। बैंक से जुड़े ग्राहकों को अपने खातों और जमा धनराशि को लेकर चिंता सता रही है। हालांकि, बैंक प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि ग्राहक सेवाओं को जल्द बहाल किया जाएगा। आग कैसे लगी, यह अभी पता नहीं चल सका है। शुरुआत में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x