सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

KHABREN24 on September 13, 2022
सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

 राशिफल की दृष्टि से तुला, मकर और मीन राशि वालों को आज के दिन कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. वहीं मेष, कर्क, वृश्चिक राशि वालों को आज धन और सेहत के मामले में लापरवाही नहीं बरतनी हैं, अन्य राशियों के कैसा रहेगा आज का भविष्यफल, आइए जानते हैं आज का राशिफल

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है. आज आप अपने कुछ कामों को आलस्य दिखाकर कल पर टाल सकते हैं, जो बाद में आपके लिए परेशानी बन सकते हैं. आपके आस पड़ोस में आज यदि कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमें अपनी बात अवश्य रखनी होगी, नहीं तो लोग आपको गलत समझेंगे, इसलिए सावधान रहें.

वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. परिवार के सदस्य आज आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे वह आपकी बात मान कर आज वह किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमे वह उनका पूरा साथ देंगे. जीवन साथी आपका प्रत्येक कार्य में पूरा साथ देंगी, जिससे आप हर समस्या से आसानी से बाहर निकल जाएंगे.

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक आज का दिन परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे. आज आपकी रूचि धार्मिक कार्यक्रमों की ओर बढ़ सकती है, जिससे आप अपने धन का कुछ हिस्सा गरीबों की सेवा में भी लगाएंगे. माता-पिता को आज आप किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं. ननिहाल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है.

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आज भाग्य मजबूत होने के कारण आपके जो पिछले रुके हुए काम है, वह भी पूरे होते जाएंगे. आपको किसी कानूनी कार्य में भी जीत मिलती दिख रही है और आप किसी नई संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी.

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है, जो लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें आज कोई  पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी सूचना प्राप्त हो सकती है, जिससे उनको स्थानांतरण भी करना होगा. परिवार में किसी सदस्य को आज किसी सम्मान से नवाजा जा सकता है, जिससे आपका व आपके कुल का नाम रोशन होगा.

कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से कुछ कमजोर रहने वाला है. आज आप अपने धन के बढ़ते हुए खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे. संतान की संगति आज आपके लिए चिंता का विषय बन सकती है. आपको एक बजट प्लान करके चलना होगा. विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों की मदद से परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी.

तुला राशि
आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आएगा. परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें आप लोगों से तोल मोल कर बोले तो बेहतर रहेगा, नहीं तो आपकी कोई बात किसी को बुरी लग सकती है. आपको आज कोई सिर दर्द, बदन दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है. भाई बहन से चल रही अनबन भी आज बातचीत के जरिए समाप्त होगी.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन को उलझनो भरा रहेगा. विद्यार्थियों को यदि शिक्षा में कुछ समस्याएं आ रही थी, तो उसके लिए वह आज अपने गुरुजनों से मदद ले सकते हैं. आपका कोई खास काम आज धन की कमी के कारण रुक सकता है, जिससे आपका मन दुखी रहेगा. आप अपने मन में चल रही उलझजनों को लेकर परेशान रहेंगे और कोई निर्णय समय पर नहीं ले पाएंगे.

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ नरम गरम रहेगा. परिवार में चल रही कलह आज आपका सिर दर्द बनेगी, जिसे आप बड़े सदस्यों की मदद से सुलझाने में कामयाब रहेंगे. आज आपको किसी बड़े निवेश में हाथ आजमाने से बचना होगा. यदि आज आप किसी से धन उधार लेंगे, तो आपको उतार पाना मुश्किल होगा, इसलिए सावधान रहें.

मकर राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है. आज संतान के विवाह में यदि कोई समस्या आ रही थी, तो वह आपके किसी परिजन की मदद से समाप्त होगी. आपको आज कोई फैसला बहुत ही सोच समझ कर लेना होगा, नहीं तो वह बाद में गलत साबित हो सकता है. नौकरी के साथ-साथ किसी दूसरे काम में हाथ आजमाने की सोच रहे लोगों को आज वह मौका मिलेगा.

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा. आज आपको कुछ  कार्य क्षेत्र में कुछ नया सीखने को मिलेगा, जिससे आपके ज्ञान में वृद्धि होगी. नौकरी मे आपकी अपने उच्च अधिकारीयो से बहस बाजी हो सकती है, जिसमें आपको चुप रहने की कोशिश करनी होगी. यदि आप अपनी दिनचर्या मे आज कुछ बदलाव चाहते हैं, तो वह हो सकते हैं.

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है. विद्यार्थी परीक्षा में बेहतर परिणाम पाकर प्रसन्न रहेंगे व अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी को कर सकते हैं. आज आपको व्यापार के रुकी  हुई योजनाओं को फिर से शुरू करना होगा, तभी आप उनसे अच्छा लाभ कमा पाएंगे. आपको यदि धन संबंधित कोई समस्या बनी हुई थी, तो आज आपको उससे मुक्ति मिलेगी.

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x