भिलाई पावर हाउस स्थित जवाहर मार्केट में दुकान में लगी आग भिलाई पावर हाउस स्थित जवाहर मार्केट में दुकान में आग लगने की खबर आ रही है बताया जा रहा है की जवाहर मैकेट स्थित भारत जींस में अचानक आग लग गई , आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहां मौजूद उस वक्त KHABREN24 के पत्रकार वहां मौजूद थे जिन्होंने बताया की दुकान बंद थी। कुछ देर पहले , ही वहां से गणेश विसर्जन के लिए रैली निकली थी जिसमे काफी फटाखे फोड़े गए हो सकता है आग उसी से लगी हो , फ़िलहाल यह जाँच का विषय है। वर्तमान में छावनी पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। खबर मिलने तक किसी के घायल या व्यक्ति हानि की खबर सामने नहीं आई है , लेकिन बताया जा रहा है की दूकान बुरी तरह जल चूका है |