वाराणसी में इस बार गंगा महोत्सव 5 और 6 नवंबर को नमो घाट (खिड़किया घाट) पर मनाया जाएगा। वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने गंगा महोत्सव और देव दीपावली को पूरी भव्यता के साथ मनाने की अपील की है। उन्होंने इसके लिए सभी विभागों की जिम्मेदारी तय कर कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के लिए पर्यटन विभाग को कहा है।
कमिश्नर ने कहा कि गंगा महोत्सव और देव दीपावली के अवसर पर गंगा में चलने वाली नाव पर लाइफ जैकेट रखना अनिवार्य होगा। नाव पर उसकी क्षमता से अधिक पर्यटक कतई न बैठने पाएं। सुरक्षाकर्मी इस पर पैनी नजर रखेंगे। जिस नाव पर लाइफ जैकेट नहीं होगी वह गंगा में नहीं चलने पाएगी। नावों पर यात्रियों की क्षमता हर हाल में नाविकों को लिखवानी होगी।
गांधी शिल्प मेला बेनियाबाग में आयोजित होगा
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि गंगा महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित होने वाला गांधी शिल्प मेला बेनियाबाग में आयोजित होगा। लेजर शो श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर घाट पर गंगा में आयोजित होगा। गंगा घाटों और उससे संबंधित एप्रोच रोड को दुरुस्त कराने के साथ ही साफ-सफाई का निर्देश कमिश्नर ने नगर निगम को दिया है।
कहा कि गंगा महोत्सव और देव दीपावली के अवसर पर गंगा घाटों के साथ ही पूरे शहर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कमिश्नर ने कहा है कि गंगा महोत्सव और देव दीपावली के आयोजन के दौरान गंगा घाटों पर एंबुलेस की व्यवस्था के साथ मेडिकल शिविर भी लगवाएं।
गंगा घाटों पर सफाई इंचार्ज तैनात करें
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया है कि गंगा महोत्सव और देव दीपावली के दौरान योग दिवस की तर्ज पर प्रत्येक गंगा घाट पर कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित कराएं। देव दीपावली के बाद गंगा घाटों पर गंदगी कतई न रहे। प्रत्येक गंगा घाटों पर सफाई इंचार्ज की तैनाती करें।
उन्होंने पुलिस अफसरों को कहा कि शहर में जाम की समस्या का समाधान करें। सड़कों पर वाहन बेतरतीब न खड़े रहें। उन्हें निर्धारित पार्किंग स्थल में ही खड़ा कराना सुनिश्चित किया जाए।