खाद्य विभाग में पिछले 8 वर्षों से पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हरिनगर निवासी योगेश वानखेड़े ने छंटनी कर नौकरी से हटाए जाने से तंग आकर मंत्रालय परिसर में आत्महत्या कर ली। वानखेड़े कई दिनों से अपनी नौकरी के लिए मंत्रालय के अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे। घटना के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए के मुआवजा और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।
अध्यक्ष नितेश साहू के नेतृत्व में रैली भी निकाली की। इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। साहू ने कहा कि यह सरकारी का फैलियर है। कांग्रेस ने सरकार में आते ही नियमितीकरण का वादा किया था। लेकिन नौकरी से हटाया जा रहा है। साहू ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस अवसर पर गौरव शर्मा, मुकेश सोनकर, रितेश शर्मा, पीयूष मालवीय, राहुल दीवान, अमित पटेल चंद्रकांत साहू मौजूद थे।