varanasi news
वाराणसी। सावन के अंतिम और चौथे सोमवार को काशी के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह से ही शिवालयों में हर हर महादेव और बोल बम के जयघोष सुनाई दे रहे। वहीं महादेव के ससुराल कहे जाने वाले सारनाथ स्थित सारंगनाथ में भी भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग महादेव संग उनके साले पर जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिए।
ऐसी मान्यता है कि सावन में बाबा विश्वनाथ यहां निवास करते हैं और जो भी व्यक्ति सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन नहीं कर पाता वह एक दिन भी यदि सारंगनाथ का दर्शन करेगा उसे काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक के बराबर पुण्य मिलेगा। इसी वजह से सारनाथ के आस पास के लोगों की भीड़ सोमवार को मंदिर में देखने को मिली।
वहीं, सावन के अंतिम सोमवार को जैसे जैसे दिन चढ़ता गया सारंगनाथ में भक्तों की भीड़ बढ़ती गयी। दर्शन पूजन का ये सिलसिला देर रात तक जारी रहा।