देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की 115वीं जयंती भाजयुमो द्वारा वार्ड 26 रामनगर मुक्तिधाम आजाद चौक वैशाली नगर विधानसभा में मनाया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विशाल दीप नायर, जनेश जयसिंह,विकास गिरी,अमित साव,अमन साव,सनीश,देवनदान,रॉकी कट्टर हिंदू,छोटू,सुजीत यादव,राकेश आदि युवा वर्ग के लोग उपस्थित थे ।
वहा पर उपस्थित सभी युवाओं ने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया व उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए विशालदीप नायर ने कहा कि राष्ट्र हमेशा इन अमर सपूतों का ऋणी रहेगा जिन्होंने युवा अवस्था में राष्ट्र की आजादी के लिए, देश को जागरूक करने के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया।
आज युवाओं को आवश्यकता है की शहीद-ए-आजम भगत सिंह समेत तमाम उन अमर शहीदों की भावनाओं को महसूस करने की जिन अमर शहीदों ने देश की आजादी के लिए ,देश की एकता अखंडता के लिए अपना सर्वस्व निछावर किया है,जब हम इन अमर शहीदों के जज्बे को, भावनाओं को महसूस करेंगे तो निश्चित तौर पर हम राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए “भारत प्रथम” की भावना को आत्मसात करते हुए जीवन में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने आज युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने की आवश्यकता पर बल दिया।और युवाओं से अपील किया कि वे नशे से दूर रहें यही शहीदों को सच्ची श्रदांजलि है।