1 of 5
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन को आज दो दिन पूरे हो गए हैं। सोमवार को उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। मंगलवार को पैतृक गांव सैफई में उनका अंतिम संस्कार हुआ। इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। उद्योगपति से लेकर फिल्म स्टार तक पहुंचे।
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पिता को याद करते हुए आज तीन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया। अखिलेश ने पहली दो तस्वीरों के साथ पापा को याद करते हुए नौ शब्दों में अपने दिल की बात लिखी। आइए उन तस्वीरों को देखते हैं और अखिलेश के दिल की बात भी जानते हैं…
2 of 5
पहली तस्वीर के साथ क्या लिखा?
मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार की शाम 3 बजे हुआ था। इसके लिए देशभर से लाखों लोग सैफई पहुंचे थे। कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, भाजपा के दोनों उप-मुख्यमंत्री सैफई में मौजूद रहे। यूं तो अखिलेश ने मंगलवार को भी कई तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन बुधवार को उन्होंने तस्वीरों को पोस्ट करते वक्त जो लिखा वो सबसे ज्यादा चर्चा में है। पहली फोटो में मुलायम सिंह यादव की चिता जल रही है। अंधेरे में अखिलेश हाथ जोड़कर चिता के सामने खड़े हैं। दूसरी फोटो सुबह की है। तब तक मुलायम की चिता शांत हो चुकी थी। अखिलेश गांव के कुछ अन्य सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ राख को एक टक निहारते नजर आ रहे हैं। इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए अखिलेश ने बड़े ही मार्मिक अंदाज में पिता को याद किया। अखिलेश ने लिखा, ‘आज पहली बार लगा…बिन सूरज के उगा सवेरा।’
3 of 5
अस्थियों को एकत्रित किया
बुधवार सुबह अखिलेश यादव ने अपने पिता की अस्थियों का संचयन और पिंडदान किया। इस दौरान उनसे मुलाकात करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे। उन्होंने अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
4 of 5
लोहिया को श्रद्धांजलि देते हुए भी पिता को याद किया
अखिलेश का दूसरा पोस्ट राममनोहर लोहिया को लेकर था। इसमें उन्होंने लोहिया, मुलायम सिंह यादव व कुछ अन्य समाजवादी नेताओं की पुरानी फोटो को शेयर किया है। अखिलेश ने इस दौरान भी पिता को याद किया। उन्होंने लिखा, ‘आज लोहिया जी की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि और उनके समाजवादी विचारों को प्रासंगिक बनाकर राजनीति में सार्थक रूप से सक्रिय करनेवाले नेता जी को भी इस संकल्प के साथ नमन कि समाजवाद का ये आंदोलन हम सम्पूर्ण निष्ठा के साथ निरंतर रखेंगे।’
विज्ञापन
5 of 5
मंगलवार को हुआ था अंतिम संस्कार
देश के पूर्व रक्षामंत्री, यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी में निधन हो गया था। वह काफी समय से बीमार थे और दो अक्तूबर से उनका गंभीर हालत में इलाज चल रहा था। सोमवार को ही उनके पार्थिक शरीर को सैफई स्थित उनके पैतृक आवास पर लाया गया था। जहां मंगलवार दोपहर को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए देश के सभी बड़े राजनेता आए थे। भाजपा, कांग्रेस और दक्षिण के राज्यों के मुख्यमंत्री व प्रमुख नेता अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे।