वाराणसी…
by alok pandey
[11:21 PM, 8/17/2022] Alok Mama: जन्माष्टमी के पर्व पर हर वर्ष तरह-तरह के लड्डू गोपाल धूम रहती है पर इस वर्ष मार्केट में बुलडोजर पर सवार लाडू गोपाल की डिमांड ज्यादा है , मार्केट में लड्डू गोपाल बुलडोजर के साथ भक्तों को खासे पसंद आ रहे हैं और सभी उन्हें लेने के लिए आतुर दिख रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि जैसे योगी सरकार भ्रष्टाचारियों की कमर तोड़ रही है और उसी प्रकार लड्डू गोपाल भी भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और अपराध का नाश करेंगे।
Also Read – वाराणसी : चौकी प्रभारी पुराना पुल पर दर्ज हुआ गंभीर धाराओं में मुकदमा, SO सारनाथ लाइन हाजिर
इसके साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव का रंग भी कन्हैया पर खूब चढ़ा हुआ देखने को मिल रहा है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद जब से बुलडोजर का क्रेज बढ़ा है। सिगरा स्थित दुकनदार जगदीश भारद्वाज ने बताया कि हमारे यहां भगवा…
[11:24 PM, 8/17/2022] Alok Mama: वाराणसी। जन्माष्टमी के पर्व पर हर वर्ष तरह-तरह के लड्डू गोपाल धूम रहती है पर इस वर्ष मार्केट में बुलडोजर पर सवार लाडू गोपाल की डिमांड ज्यादा है , मार्केट में लड्डू गोपाल बुलडोजर के साथ भक्तों को खासे पसंद आ रहे हैं और सभी उन्हें लेने के लिए आतुर दिख रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि जैसे योगी सरकार भ्रष्टाचारियों की कमर तोड़ रही है और उसी प्रकार लड्डू गोपाल भी भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और अपराध का नाश करेंगे।
Also Read – वाराणसी : चौकी प्रभारी पुराना पुल पर दर्ज हुआ गंभीर धाराओं में मुकदमा, SO सारनाथ लाइन हाजिर
इसके साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव का रंग भी कन्हैया पर खूब चढ़ा हुआ देखने को मिल रहा है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद जब से बुलडोजर का क्रेज बढ़ा है। सिगरा स्थित दुकनदार जगदीश भारद्वाज ने बताया कि हमारे यहां
भगवान् के वस्त्र और साज-सज्जा के सामान मिलते हैं। इस वर्ष जन्माष्टमी पर विभिन्न रूप में कान्हा जी मौजूद हैं।
उन्होंने बताया कि इसमें सबसे अधिक लोग कान्हा जी को बुलडोजर के साथ पसंद कर रहे हैं, जिस तरह योगी जी भ्रष्टाचारियों और अपराधियों की कमर बुलडोजर से तोड़ रहे हैं वैसे ही कान्हा जी सम्पूर्ण धरती से अपराध एक नाश करेंगे। वहीं दुकान पर कान्हा जी की साज-सज्जा का सामान खरीद रही महिला मीरा ने बताया कि कहा जी के लिए पकडे और मुकुट खरीदने आये हैं।
Also Read – वाराणसी DM का आदेश, जिन घरों पर नहीं लगा है झंडा उन्हें उपलब्ध कराये सम्बंधित अधिकारी
उन्होंने कहा कि इसबार जेसीबी पर कान्हा जी दिख रहे हैं जो की काफी आकर्षित कर रहे हैं। कान्हा जी जेसीबी पर बैठकर माफिया लोगों के नाश का सन्देश दे रहे हैं।
जन्माष्टमी पर इस वर्ष बुलडोजर पर सवार होकर अपराधियों और अपराध का नाश करेंगे \\
मप्र : टीकाकरण महाभियान में 12 लाख से अधिक लगाए प्रिकॉशन डोज
मप्र : टीकाकरण महाभियान में 12 लाख से अधिक लगाए प्रिकॉशन डोज
आई रे आई जन्माष्टमी आई, जनम लियो है आज कृष्ण कन्हैया
आई रे आई जन्माष्टमी आई, जनम लियो है आज कृष्ण कन्हैया
इंदौरः दिव्यांगजनों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिये अनूठी पहल
इंदौरः दिव्यांगजनों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिये अनूठी पहल
काशी विद्यापीठ : एक्टिविटी क्लब ने आयोजित किया फोटोपीडिया, सम्मानित हुए 3 उदयीमान फोटोग्राफर
काशी विद्यापीठ : एक्टिविटी क्लब ने आयोजित किया फोटोपीडिया, सम्मानित हुए 3 उदयीमान फोटोग्राफर .