जन्माष्टमी के पर्व पर हर वर्ष तरह-तरह के लड्डू गोपाल धूम
वाराणसी।
by alok pandey
जन्माष्टमी के पर्व पर हर वर्ष तरह-तरह के लड्डू गोपाल धूम रहती है पर इस वर्ष मार्केट में बुलडोजर पर सवार लाडू गोपाल की डिमांड ज्यादा है , मार्केट में लड्डू गोपाल बुलडोजर के साथ भक्तों को खासे पसंद आ रहे हैं और सभी उन्हें लेने के लिए आतुर दिख रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि जैसे योगी सरकार भ्रष्टाचारियों की कमर तोड़ रही है और उसी प्रकार लड्डू गोपाल भी भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और अपराध का नाश करेंगे।