टीवी इंडस्ट्री में अब तक ‘रामायण’ पर कई धारावाहिक बने हैं, लेकिन साल 1987 में शुरू हुई रामानंद सागर की ‘रामायण’ का मुकाबला कोई नहीं कर पाया। इस धारावाहिक में अरुण गोविल ‘राम’ के किरदार में नजर आए और उनके अभिनय ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया था। अरुण गोविल राम के अवतार में इतने जचे थे कि लोग वर्षों बाद आज भी उन्हें राम मानते हैं। वहीं, ‘सीता’ के किरदार में दीपिका चिखलिया और ‘रावण’ के रूप में अरविंद त्रिवेदी नजर आए थे। इन लोगों ने ‘रामायण’ में इतना शानदार अभिनय किया था कि उस दौर के लोग आज भी ‘रामायण’ और इनके किरदारों को भूल नहीं पाए हैं।
एक एपिसोड की इतनी रही लागत
‘रामायण’ में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और अरविंद त्रिवेदी के अलावा, सुनील लहरी भी थे, जो लक्ष्मण के किरदार में नजर आए थे। आज के दौर में किसी भी सीरियल के एक एपिसोड को बनाने में करोड़ों की लागत आती है और जब बात किसी धार्मिक सीरियल की होती है तो इसका बजट भी बढ़ जाता है। इसी तरह फायदा भी होता है। दावा किया जाता है कि रामायण के एक एपिसोड को नौ लाख रुपये में तैयार किया जाता था और इस एक एपिसोड से ही मेकर्स को 40 लाख रुपये की कमाई होती थी। वहीं, पूरी कमाई को जोड़ा जाए तो यह लगभग 30 करोड़ से ज्यादा बैठती थी।