छत्तीसगढ़ पुलिस के एक आरक्षक के घर गुरुवार शाम अचानक इडी का छापा पड़ने से शर में हड़कंप मच गया मिली खबर के मुताबिक इ डी के अधिकारी ५ घंटो से भी ज्यादा छान बिन और पूछताछ की गई। आरक्षक स्तर कर्मी के घर पड़े इस छापे ने कई सवाल खड़े किए है। हालाँकि जो खबर सामने आई है उसमे आरक्षक के घर से कुछ भी न मिलने की बात सामने आई है। लेकिन इस छापे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है । आरक्षक अमित दुबे ने अधिकारियों का पूरा सहयोग किया। लगातार छत्तीसगढ़ में इडी कई अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। जिस पर छत्तीसगढ़ सरकार लगातार हमलावर है। इतना तो तयहै की आने वाले दिनों में कई खुलासे कर सकती है इडी |