दिवाली तोहफा: BSP कर्मियों की बल्ले बल्ले, BSP कर्मियों को 40500 रु बोनस, दो किस्तों में जारी होगी राशि

KHABREN24 on October 19, 2022
दिवाली तोहफा: BSP कर्मियों की बल्ले बल्ले, BSP कर्मियों को 40500 रु बोनस, दो किस्तों में जारी होगी राशि

BHILAI | सेल के 50500 कर्मियों को दीपावली का बोनस दिए जाने का रास्ता साफ हो गया है। उन्हें इस बार 40500 रुपए बोनस के रूप में दिया जाएगा। बोनस को लेकर पिछली तीन बैठकें बेनतीजा हुई थी। मंगलवार को 10 घंटे तक चली एनजेसीएस की बैठक यूनियनों और सेल प्रबंधन के बीच समझौता हो गया।

हुए समझौते के अनुसार सेल कर्मियों को इस वर्ष 40 हजार 500 रुपये बोनस दिया जाएगा। ये राशि दो किश्तें में दी जाएगी। बोनस के मुद्दे को लेकर ही सेल प्रबंधन और श्रमिक प्रतिनिधियों के बीच इससे पहले 19 सितंबर 2022, 24 सितंबर, 2022 और 10 अक्टूबर 2022 को बैठकें हो चुकी हैं। 18 अक्टूबर मंगलवार को नई दिल्ली में गैर.कार्यकारी सेल प्रदर्शन प्रोत्साहन (एसपीआईएस) के तहत किए जाने वाले वार्षिक भुगतान पर विचार-विमर्श और अंतिम रूप देने के लिए बैठक हुई।

भिलाई स्टील प्लांट

भिलाई स्टील प्लांट

बीएसपी के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक बोनस
इससे पहले साल 2021 में बीएसपी कर्मियों को 21 हजार रुपे बोनस मिला था। इस साल यह राशि दोगुनी से भी अधिक है। बीएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने बताया कि बीएसपी के इतिहास में अब तक का यह सबसे अधिक बोनस है।
दीपावली का मार्केट होगा गुलजार
भिलाई में दीपावली का मार्केट मुख्यरूप से बीएसपी कर्मियों के बोनस पर ही निर्भर करता है। इस बार अच्छा बोनस मिलने से यह उम्मीद जताई जा रही है कि मार्केट में 58 करोड़ रुपए से अधिक की लक्ष्मी बरसेगी। बीएसपी में अच्छा बोनस देने के निर्णय के बाद बाजार की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
2.7 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x