BIG BREAKING ; MURDER ,प्रयागराज के कोरॉव में भाजपा नेता के भाई की दिन दहाड़े चाकू घोपकर  हत्या

KHABREN24 on October 19, 2022
BIG BREAKING ; MURDER ,प्रयागराज के कोरॉव में भाजपा नेता के भाई की दिन दहाड़े चाकू घोपकर  हत्या

कोरॉव विधानसभा में पूर्व जिला उपाध्यक्ष बबुवान दिवेदी के भाई की दिन दहाड़े चाकू घोपकर निर्मम हत्या कर दी गई है।

वहां पर पहुंची पुलिस टीम घटना की विवेचना कर रही है ,एवं इस घटना का अनावरण होने तक जांच जारी रहेगी । वहां पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी है।

रेस्टोरेंट संचालिका सहित दो हिरासत में

कोरांव के पड़रिया निवासी रामबली द्विवेदी नगर पंचायत में सीनियर क्लर्क पद से रिटायर हैं। उनके तीन बेटों में छोटा श्याम कृष्ण द्विवेदी उर्फ उत्तम बीए का छात्र है। बुधवार दोपहर वह घर से 200 मीटर दूर स्थित रायल ब्ल्यू स्टार रेस्टोरेंट में गया था। मृतक के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर 4 के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई गई है। तहरीर के अनुसार, खाना खाकर बेटा घर से निकला ही था कि कुछ देर बाद सूचना मिली कि घर के पास स्थित रेस्टोरेंट में उसे कुछ लोग मारपीट रहे हैं। आरोप है कि उनके भेजने पर भाई शिवराम पहुंचा तो देखा कि गांव के ही रहने वाले व रेस्टोरेंट संचालक आयुष सिंह पुत्र दिनेश सिंह अपने चचेरे भाई मनीष सिंह उर्फ लाला संग उत्तम को पीट रहे थे। दोनों ने बेरहमी के साथ चाकू से कई वार किये, जिससे उत्तम की मौत हो गई। पिता मौके पर पहुंचा तो वहां संचालिका मीना व दिनेश जायसवाल मौजूद थे। आरोप लगाया कि घटना में उपरोक्त दोनों की भी संलिप्तता है। वहीं एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि युवकों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में छात्र की हत्या कर दी गई। FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यमुनापार भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुधाकर पांडेय ने जताया शोक कहा पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दे।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x