दीपावली पर्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा वैशाली नगर मंडल के अध्यक्ष व वार्ड 23 घासीदास नगर छाया पार्षद निखिल सोनी एवं बजरंग सेवा समिति के संस्थापक वेंकट राव ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को फल मिष्ठान और नए कपड़े वितरित किए। निखिल सोनी ने कहा कि दीपावली का उद्देश्य है कि जहां अंधेरा हो वहां सबसे पहले उजाला किया जाए। इसलिए उन लोगों तक खुशियां बांटे जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। बजरंग सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने मंडल भर में सभी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों एवं जरूरतमंद बुजुर्गों को मिठाई, खाद्य सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि दीपावली प्रकाश का उत्सव है और किसी के घर पर अंघेरा नहीं होना चाहिए। इस अवसर बजरंग सेवा समिति के संस्थापक वेंकट राव विक्की मुखर्जी,सागर पाल,रितेश,रोशन पांडे आदि मौजूद रहे।