भाई कलेजा मांग लेना, लेकिन प्लेटनेट न मांगना:बेली ब्लड बैंक के इंचार्ज का दर्द, काल्विन और SRN में भी प्लेटलेट्स खत्म

KHABREN24 on October 29, 2022
भाई कलेजा मांग लेना, लेकिन प्लेटनेट न मांगना:बेली ब्लड बैंक के इंचार्ज का दर्द, काल्विन और SRN में भी प्लेटलेट्स खत्म

समय अपराह्न एक बजे। स्थान टीबी सप्रू चिकित्सालय का ब्लड बैंक। ब्लड बैंक के बाहर करीब 20 लोग इकट्‌ठा थे। बेसिक शिक्षा विभाग के टीचर्स का ब्लड डोनेशन कैंप चल रहा था। दैनिक भास्कर की टीम ब्लड बैंक के अंदर पहुंची तो वहां के स्टोर इंचार्ज किसी से फोन पर कह रहे थे। भाई, इस समय कलेजा मांग लेना लेकिन प्लेटलेट नहीें। हम नहीं दे पाएंगे।

इस समय हमारा पूरा स्टॉक खाली है। ब्लड डोनेशन चल रहा है। जितनी यूनिट ब्लड डोनेट होगा उतने यूनिट ही प्लेटलेट्स दे पाएंगे। उसमें से एडवांस में लोग खड़े हैं। उधर से कुछ और बात होती इससे पहले हेमंत शुक्ला ने सॉरी कहकर फोन रख दिया।

बेली ब्लड बैंक में इस समय एक भी यूनिट प्लेटलेट नहीं है।
बेली ब्लड बैंक में इस समय एक भी यूनिट प्लेटलेट नहीं है।

बेली में ब्लड 850 यूनिट, प्लेटलेट शून्य

दैनिक भास्कर रिपार्टर से मुखातिब हुए। बोले देख रहे हैं भाई साहब। प्लेटलेट को लेकर मारामारी मची है। नात-रिश्तेदार, जानने वाले सब नाराज हो जा रहे हैं। जब प्लेटलेट है नहीं तो कैसे दें। हम सिस्टम में बंधे हैं। हमारे लिए सब बराबर हैं पर कोई समझने को तैयार ही नहीं। जिसको देखो हमी पर बरस जा रहा है। हमारी पूरी टीम इस समय 14 से 16 घंटे काम कर रही है। फिर भी सुनो। हमारे पास खून तो 850 यूनिट है लेकिन प्लेटलेट एक भी यूनिट नहीं है।

आगे बढ़े तो दूसरे कमरे में ब्लड डोनेशन चल रहा था। प्रयागराज के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी खुद मुस्तैद दिखे। करीब 50 टीचर्स ने ब्लड डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा था। रिपोर्टन ने जब बीएसए से पूछा कि आप यहां कैसे तो उन्होंने कहा कि प्रयागराज में डेंगू की स्थिति को देखते हुए और जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर हमने टीचर्स के साथ मिलकर ब्लड डोनशन कैंप लगाया है। अभी तक 20 यूनिट ब्लड डोनेट हो चुका है। हमें उम्मीद है 50 यूनिट तक ब्लड डोनेट हो जाएगा।

प्रयागराज के बीएसए प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बेली में ब्लड डोनेट कर रहे टीचर्स का हौसलाफजाई करने पहुंचे।
प्रयागराज के बीएसए प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बेली में ब्लड डोनेट कर रहे टीचर्स का हौसलाफजाई करने पहुंचे।

AMA में सुबह 3 बजे से लग रही लाइन

इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (AMA) के बेली रोड स्थित ब्लड बैंक का हाल यह है कि यहां रात से ही लोग प्लेटलेट के लिए लाइन लगा ले रहे हैं। जो बाहर से आए हैं वो यहीं रात में ही रुक जा रहे हैं। रात में ही लाइन लगने के कारण जो प्लेटलेट दो से तीन घंटे में ब्लड डोनेशन के बाद मिल जानी चाहिए उसे मिलने में 7 से 9 घंटे लग जा रहे हैं।

105 यूनिट प्लेटलेट, 300 लोग लाइन में

AMA के डायरेक्टर डॉ. अशाेक अग्रवाल ने दैनिक भास्कर को बताया कि हमने सुबह 105 यूनिट प्लेटलेट प्रोसेस किया था। शनिवार की सुबह करीब 300 लोग ब्लड बैंक पर प्लेटलेट के लिए खड़े थे। हमने उन्हें प्राथमिकता दी जिनके मरीज की प्लेटलेट 20 हजार या उससे नीचे आ गई है। या जिनके मरीज को कहीं से ब्लीडिंग हुई है या गंभीर है। शहर के जाने माने सर्जन डॉ. अशोक अग्रवाल का कहना है कि किसी भी डेंगू मरीज को प्लेटलेट चढ़ाने की जरूरत तब पड़ती है जब उसकी प्लेटलेट 20 हजार से कम हो गई हो। इसके अलावा जरूरी नहीं है कि 20 हजार से कम प्लेटलेट होने पर 4 से 6 यूनिट प्लेटलेट चढ़ाया जाए। एक या दो यूनिट से कवर हो जाने पर भी मरीज ठीक हो सकता है।

बेली अस्ताल के डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज। यहां मरीजों को दवाएं अस्पताल से मिल रही हैं।
बेली अस्ताल के डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज। यहां मरीजों को दवाएं अस्पताल से मिल रही हैं।

काल्विन में 1600 प्लेटलेट 15 दिनों में गई

मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन मैं रोज 50 से 60 मिनट लेट तैयार हो रही है। अगर 15 दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो यहां 1600 से यूनिट प्लेटलेट्स मरीजों को मुहैया कराया जा चुका है। काल्विन के ब्लड बैंक प्रभारी कुलदीप सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि डेंगू के मरीज बढ़ने से पिछले 15 दिनों में 3 से 4 गुना ज्यादा प्लेटलेट की डिमांड बढ़ गई है, जिसके कारण स्टॉक ना के बराबर रह रहा है। हमें मजबूरन प्लेटलेट के लिए एक या दो दिन बाद का समय देना पड़ रहा है। हालांकि हमारा प्रयास रहता है कि जो गंभीर हैं, जिनकी प्लेटलेट 20000 या उसे नीचे है उन्हें पहले मुहैया कराया जाए। हमारे सामने मुश्किल तब खड़ी हो जाती है जब स्टॉक में प्लेटलेट होती ही नहीं है तो हमें मजबूरन तीमारदार को मना करना पड़ता है। कुलदीप सिंह ने बताया कि ब्लड का स्टॉक 900 के ऊपर है, जबकि प्लेटलेट्स का स्टॉक खाली है। इधर ब्लड की डिमांड काफी कम हो गई है।

एसआरएन अस्पताल में डेंगू मरीजों को सामान्य मरीजों के साथ भर्ती किया गया है।
एसआरएन अस्पताल में डेंगू मरीजों को सामान्य मरीजों के साथ भर्ती किया गया है।

SRN में 26 दिन में 2022 यूनिट प्लेटलेट गई

मंडल के सबसे बड़े अस्पताल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में 1 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच 2022 यूनिट प्लेटलेट्स की सप्लाई की गई है। यहां भी प्लेटलेट का स्टॉक नहीं बचा हुआ है। कितने यूनिट प्लेटलेट बन रही है उससे करीब 4 गुना ज्यादा डिमांड है। ऐसे में डिमांड और सप्लाई का रेशियो बिगड़ा हुआ है।

28 अक्टूबर को नहीं मिला कोई डेंगू का नया मरीज

लगातार प्लेटलेट की बढ़ती डिमांड के बीच शुक्रवार को राहत देने वाली खबर आई है। 28 अक्टूबर को डेंगू का जिले में कोई नया मरीज नहीं मिला। इससे चिकित्सकों ने राहत की सांस ली है। 27 अक्टूबर को डेंगू के 8 नए मरीज मिले थे। अगर अक्टूबर में सबसे ज्यादा मरीजों की बात की जाए तो 41 टीमों के नए मरीज 1 दिन में मिल चुके हैं। अभी तक जिलों में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या करीब 788 पहुंच गई है। हालांकि इसमें से 742 डेंगू मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि तीन की डेथ हो चुकी है। हालांकि शहर के निजी अस्पतालों में भी डेंगू मरीज भर्ती हो रहे हैं जिनकी संख्या करीब 50 बताई जा रही है। ऐसे मरीज हैं जो चिकित्सकों की देखरेख में अपने घर पर ही इलाज करा रहे हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी एके सिंह ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। उस सोर्स को भी खत्म किया जा रहा है जहां से डेंगू पनप सकता है। उन्होंने बताया कि सर्दी बढ़ने के साथ साथ डेंगू के मरीजों की संख्या भी कम हो जाएगी।

एसआरएन अस्पताल में डेंगू वार्ड फुल हो चुका है। यहां का ब्लड बैंक भी प्लेटलेट नहीं दे पा रहा है।
एसआरएन अस्पताल में डेंगू वार्ड फुल हो चुका है। यहां का ब्लड बैंक भी प्लेटलेट नहीं दे पा रहा है।

अब जिले के टीचरों ने उठाया बीड़ा

जिले में लगातार डेंगू के बढ़ते मरीजों के बीच डीएम के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी ने टीचरों को ब्लड डोनेशन के लिए आदेशित किया है। हालांकि इनमें से ज्यादा टीचर्स ने स्वैच्छिक रूप से ब्लड डोनेशन की इच्छा जताई है। बीएसए के मौखिक आदेश के क्रम में शनिवार को दिल्ली ब्लड बैंक में सैकड़ों की संख्या में टीचर ब्लड डोनेशन करने पहुंचे। उम्मीद है इससे 100 से अधिक यूनिट ब्लड शनिवार को डोनेट होगा। इससे करीब सौ यूनिट प्लेटलेट्स तैयार हो सकेंगी।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x