श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने मंगलवार को वाराणसी का मेयर संत-महंत या धर्मगुरु को बनाने की मांग की। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि काशी में मेयर के लिए चुनाव होने जा रहा है। देश की आजादी के बाद से आज तक धर्म की नगरी काशी में किसी संत-महंत या धर्मगुरु को नगर प्रमुख बनने का अवसर नहीं मिला। इस बार एक अच्छा मौका है।
हमारे यहां के सांसद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां हर महीने में एक या दो बार जरूर आते हैं। इसलिए मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि इस बार वह विचार कर संत-महंत या धर्मगुरु को ही काशी का मेयर बनाएं। वह संत-महंत या धर्मगुरु महिला भी हो सकती हैं या पुरुष भी हो सकते हैं।
अगड़ी-पिछड़ी सभी जातियों को मौका मिला
डॉ. कुलपति तिवारी ने कहा कि काशी में अगड़ी-पिछड़ी सभी जातियों के लोगों को मेयर बनने का अवसर मिला है। जिस तरह से माहौल चल रहा है और देश की जो स्थिति है, उसके अनुसार धर्म की नगरी काशी का मेयर इस बार संत-महंत या धर्मगुरु ही बनाया जाए। बीजेपी इस पर गंभीरता से विचार करे। डॉ. कुलपति तिवारी ने कहा कि उनके विचार के समर्थन में काशी के कई संत-महंत और धर्मगुरु हैं।