बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के साले आतिश रजा उर्फ शरजील रजा की रिमांड 7 दिन बढ़ा दी गई है। प्रयागराज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शरजील को पेश किया। जिला जज संतोष राय ने दोनों पक्षों के वकीलों को सुनने के बाद 22 नवंबर तक कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली। ED अब विकास कंस्ट्रक्शन और मुख्तार के काले कारोबार के बारे में और पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि कई अहम खुलासे होना अभी बाकी है।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद है मुख्तार का बेटा
मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्तार अंसारी के परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता जा रहा है। एक हफ्ते पहले मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को ED ने गिरफ्तार किया था। इसके 3 दिन बाद मुख्तार के साले शरजील को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों से अलग-अलग कमरों में पूछताछ की जा रही है। अभी तक एक बार दोनों का सामना कराया गया है। अब दोबारा एक-दूसरे के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।
ईडी मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी की दोबारा कस्टडी रिमांड ले रखी है।
सूत्रों से पता चला है कि पूछताछ में कई कंपनियों के जरिए विकास कंस्ट्रक्शन करोड़ों का काला धन सफेद करने के सबूत मिले हैं। ED ने मुख्तार के बेटे अब्बास की एक सप्ताह के लिए रिमांड मांगी थी। 5 नवंबर को कोर्ट ने 7 दिन की कस्टडी रिमांड दी थी। 12 नवंबर को दोबारा रिमांड मागी। कोर्ट ने फिर से 7 दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर की गई थी। इसके बाद मंगलवार को शरजील को भी जिला कोर्ट में दोबारा रिमांड के लिए पेश किया गया। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 22 नवंबर तक रिमांड मंजूर कर ली है।
मुख्तार का साला आतिफ रजा काले धन को सफेद करने में माफिया के इशारे पर काम करता था।
नहीं दे पाए करोड़ों के लेन-देन का हिसाब
ED के सूत्रों के अनुसार, ईडी के सवालों से शरजील बचते नजर आए। शरजील खातों में हुए करोड़ों के लेन-देन का ब्योरा नहीं पेश कर पाए और न ही यह संपत्तियां कहां से उन्होंने अर्जित कीं, उसका हिसाब-किताब दे पाए। अब्बास अंसारी से पूछताछ में ED को मुख्तार की कंपनी और निजी बैंक खातों में हुए करोड़ों के लेन-देन की जानकारी मिली है। यही कारण है कि ED ने अब्बास के बाद शरजील की भी एक सप्ताह की और कस्टडी रिमांड मांगी है।
कुर्क हो सकती है विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी
ईडी ने अब्बास अंसारी से विकास कंस्ट्रक्शन और आगाज कंस्ट्रक्शन के आपसी लेन-देन के बारे में सवाल किए हैं। इसके अलावा अब्बास के 10 बैंक खातों की भी डिटेल खंगाली है। काले धन को सफेद करने में विकास कंस्ट्रक्शन की मुख्य भूमिका सामने आई है। इसी आधार पर माना जा रहा है कि ED विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी की सभी चल-अचल संपत्तियां कुर्क कर सकती है।
7 दिन ED की कस्टडी में रहेगा मुख्तार का साला: कोर्ट ने शरजील रजा की कस्टडी रिमांड मंजूर की
ईडी ने 7 दिन पहले मुख्तार के साले को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट में पेश किया था।
बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के साले आतिफ़ रज़ा उर्फ शरजील रजा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को अपराह्न प्रयागराज की जिला अदालत में पेश किया। जिला जज संतोष राय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मुख्तार अंसारी के साले आतिफ की 7 दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है। ED अब मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और उसके मामा शरजील रजा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। पूरी खबर यहां पढ़ें
मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटा भगोड़ा घोषित: कोर्ट में पेश नहीं हुए तो होगी कुर्की की कार्रवाई
मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास और उनकी पत्नी अफशां को मऊ पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। इन दोनों की कई मामलों में पुलिस को तलाश है। मऊ और गाजीपुर में पुलिस ने इनक सभी ठिकानों पर छापेमारी की। दोनों जब नहीं मिले तो पुलिस ने उनके दरवाजे पर कोर्ट में पेश होने के लिए समन चस्पा कर दिया।
मऊ एसपी अविनाश पांडे ने जानकारी देते हुए कहा, “अफशां अंसारी, अब्बास अंसारी पर अलग-अलग मामलों में जिले के तीन थानों में मुकदमे दर्ज हैं। इन सभी मामलों में गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है। दोनों के खिलाफ धारा-82 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही करते हुए भगोड़ा घोषित किया गया है।