Income Tax Raid: बनारस में अबू आजमी के करीबियों पर छापा जारी, नकदी के साथ दीवारों में आभूषण मिले

KHABREN24 on November 17, 2022

महाराष्ट्र के सपा नेता अबु आसिम आजमी के करीबी सर्वेश अग्रवाल, दिलीप गुप्ता के रिश्तेदारों और इनसे जुड़े करीबियों के घर, दुकान, फर्मों पर आयकर के छापे में वाराणसी में 30 स्थानों पर सोमवार से चल रही है। जांच में हर रोज नया खुलासा हो रहा है। 

सपा नेता अबू आजमी के करीबियों के ठिकानों पर आयकर का छापा

सपा नेता अबू आजमी के करीबियों के ठिकानों पर आयकर का छापा

महाराष्ट्र के सपा नेता अबु आसिम आजमी के करीबियों के घर चल रही आयकर की कार्रवाई तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही। वाराणसी में 30 जगहों पर चल रही जांच में टीम को नकदी के साथ काफी मात्रा में आभूषण मिले। घर की दीवारों में भी आभूषण देखकर टीम में शामिल अधिकारी चौंक गए। बैंक लॉकर की भी जानकारी मिली।

बेनामी संपत्तियों के आंकलन के लिए फिर से जांच कराने का निर्णय लिया गया है। अनुमान है कि और भी संपत्तियां सामने आ सकती हैं।  अपर निदेशक जांच अजय कुमार के अनुसार प्रेमचंद नगर, मलदहिया, रथयात्रा, सिगरा, महमूरगंज, गोदौलिया, नई सड़क, चांदपुर, वरुणा गार्डेन, पांडेयपुर, गोइठहां सहित 30 जगहों पर टीम जांच कर रही है।

वाराणसी, कानपुर, हल्द्वानी, मुरादाबाद, नोएडा, लखनऊ आदि जगहों के 100 से अधिक अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। जांच टीम में अरविंद चौहान, शशिकांत यादव, जेपी चौबे आदि अधिकारियों की टीम लगातार कागजातों की जांच में मुस्तैदी से लगी है।  

पूरी तरह जांच में लगेंगे अभी कई दिन

सपा नेता अबू आजमी के करीबियों के ठिकानों पर आयकर का छापा

सपा नेता अबू आजमी के करीबियों के ठिकानों पर आयकर का छापा 

आयकर टीम ने कब्जे में ली गई हार्ड डिस्क की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती दौर में ही नगदी, आभूषण, बेनामी संपत्तियों की जानकारी मिलने के बाद टीम ने जांच का दायरा और बढ़ाने का फैसला लिया है। आयकर के अपर निदेशक जांच का कहना है कि पहले तो केवल तीन दिन ही जांच की जानी थी लेकिन जिस तरह की जानकारियां मिल रही हैं, अभी इसमें कुछ दिन और लगने की संभावना है। 

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x