वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में ठंड की लहर अब तेज हो गई है। पिछले एक सप्ताह से मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिला है। जहां हवा में नमी बढ़ी है वही पारा भी दिन प्रतिदिन लुढ़कता जा रहा है। यही कारण है कि सुबह-रात में ठंड ज्यादा बढ़ गई है। घरों में गर्म कपड़े भी सबके निकल गए हैं। एक सप्ताह पहले जहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस था वो भी कम होते होते 10 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। रविवार सुबह से ही हम हवाएं चलने से ठंड अधिक महसूस हो रही है,हलाकि धूप निकलने से थोड़ी राहत जरूर है। मौसम वैज्ञानिक प्रो.मनोज श्रीवास्तव के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने और तापमान में उतार चढ़ाव बने रहने के आसार हैं।