IIT-BHU में आज ‘कौन बनेगा करोड़पति’:बेस्ट ब्रेन की तलाश में जुटीं 300 कंपनियां; पिछले साल स्टूडेंट को 2 करोड़ हुए थे ऑफर

KHABREN24 on December 1, 2022

IT-BHU में आज ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होगा। रात 12 बजे तक विजेता डिक्लेयर हो सकता है। दरअसल, बुधवार रात से कैंपस का स्टूडेंटे्स का प्लेसमेंट हो रहा है। इसमें 300 से ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों के HR ऑफिसर्स बेस्ट ब्रेन वाले स्टूडेंट की तलाश में हैं। माना जा रहा है कि कैंपस के किसी स्टूडेंट को करोड़ों का पैकेज मिल सकता है क्योंकि पिछली साल कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन ही एक छात्र को 2.05 करोड़ रुपए का ऑफर मिला था। ये ऑफर अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को की सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने दिया था।

IIT-BHU में रात के 12 बजे धनराजगिरि-2 हॉस्टल में कैंपस प्लेसमेंट शुरू हुआ।

IIT-BHU में रात के 12 बजे धनराजगिरि-2 हॉस्टल में कैंपस प्लेसमेंट शुरू हुआ।

प्लेसमेंट की इंटरव्यू प्रक्रिया बड़ी इंट्रेस्टिंग है। बुधवार रात के 12 बजे अमेरिकन टाइमिंग के अनुसार दोपहर में एक बजे IIT-BHU के धनराजगिरि-2 हॉस्टल में कैंपस प्लेसमेंट शुरू हुआ। हॉस्टल के 50 से ज्यादा रूम्स में बैक-टू-बैक ऑनलाइन और ऑफलाइन इंटरव्यू चल रहे हैं। खिड़किया बंद हैं और पर्दे भी लगे हैं।

यहां पर खुद संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल अधिकारी तक को जाने की अनुमति नहीं है। पहले स्लॉट का इंटरव्यू सुबह 6 बजे तक चला और अब दूसरा स्लॉट 8 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे और तीसरा स्लॉट शाम 5 बजे ये रात 12 बजे चलेगा। पहले स्लॉट का नतीजा आज शाम 4 बजे तक घोषित कर दिया जाएगा।

10 दिन और 10 रात चलेगा इंटरव्यू
519 जॉब प्रोफाइल के लिए 1514 छात्र 10 दिन और 10 रात तक इंटरव्यू देंगे। एक छात्र 3-4 कंपनियों के प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा ले सकता है। IIT-BHU में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल अधिकारी प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड की वजह से दो साल से ऑनलाइन इंटरव्यू ही हो पा रहा था।

दो साल के बाद आज कंपनियों के प्रतिनिधि कैंपस आए हैं। इस बार इंटरव्यू में ‘वन पर्सन-वन ऑफर’ की पॉलिसी अपनाई जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हो सके।

IIT-BHU में प्लेसमेंट के दाैरान रात के 12 बजे जुटे TPO और अन्य प्लेसमेंट अधिकारी।

IIT-BHU में प्लेसमेंट के दाैरान रात के 12 बजे जुटे TPO और अन्य प्लेसमेंट अधिकारी।

टेक्निकल और मैनेजिरियल जिम्मेदारी छात्रों के पास
कैंपस प्लेसमेंट संचालन की टेक्निकल और मैनेजिरियल जिम्मेदारी खुद IIT-BHU के B-Tech छात्रों ने उठाई है। संस्थान का 70-80 लाख रुपए बचाते हुए, पूरे प्लेसमेंट ड्राइव को खुद ही रन कर रहे हैं। करीब 300 की संख्या में थर्ड ईयर के छात्र अपने सीनियर्स की मदद में दिन-रात एक करके जुटे हैं। तकनीकी खामियों के लिए कोई जगह नहीं है। ऑनलाइन मोड में कंपनी के HR और छात्र से संपर्क करके, दोनों को लिंक शेयर करना और वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा इंटरव्यू का पूरा संचालन कर रहे हैं।

प्लेसमेंट में शामिल छात्रों को उनके प्रिंटेड नेम का जैकेट तैयार किया गया था।

प्लेसमेंट में शामिल छात्रों को उनके प्रिंटेड नेम का जैकेट तैयार किया गया था।

2 साल में कितना गया पैकेज?
B-Tech के सभी ब्रांच को मिलाकर 2019-20 में सबसे अधिक 1 करोड़ 62 लाख 37 हजार रुपए तक गया था। जबकि 2020-21 में सबसे अधिक 64 लाख रुपए तक के ऑफर ही मिले थे। साल 2020-21 में औसत पैकेज 17 लाख 64 हजार रुपए, तो वहीं 2019-20 में यह 17 लाख 32 हजार रुपये तक ही था। इस तरह से 2020-21 सत्र में औसतन पैकेज बेहतर रहा। वहीं, इस बार पैकेज बढ़ने का अनुमान है। यह फिर से करोड़ों में जाएगा।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x