प्रयागराज में मशहूर शायर और कवि कुमार विश्वास ने अपनी शेर और शायरी के माध्यम से राहुल गांधी के ऊपर बड़ा तंज कसा है। बिना नाम लिए इशारों इशारों में उन्होंने कहा कि इस अधूरी जवानी का क्या फायदा। राहुल के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कुमार विश्वास ने नहीं छोड़ा और कहा कि इस कथानक कहानी से क्या फायदा।
कायस्थ पाठशाला की स्थापना के 150वीं जयंती समारोह में प्रयागराज आए कुमार विश्वास ने गुलाबी सर्दी में देर रात तक श्रोताओं को अपने एक से बढ़कर एक शेर और कविताओं के माध्यम से बांधे रखा।
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश व पब्लिक।
वरयात्रा निकालें राहुल जी
कुमार विश्वास ने राहुल गांधी के ऊपर प्रयागराज में कायस्थ पाठशाला के मंच से बड़ा तंज कसा। बोले-राहुल गांधी पदयात्रा निकाल रहे हैं, पदयात्रा नहीं वर यात्रा निकालें अब। फिर गुनगुनाए। इस अधूरी जवानी का क्या फायदा…। आगे सुनाया। अब ये पंक्ति देश के प्रधानमंत्री के लिए। ‘’बिन कथानक कहानी का क्या फायदा। जिसमें धुलकर नजर भी न पावन बनी, आंख में ऐसे पानी का क्या फायदा’’। ये प्रधानमंत्री जी है जो मित्रों मित्रों कहकर हमारे भाइयों बहनों का….। आगे आप खुद ही समझ जाओ। पब्लिक हंसकर रह गई।
आप नंदी से पहले नाले को देखती हैं…बहुत कठिन जीवन है आपका
कायस्थ पाठशाला द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या के मंत्र से मशहूर शायर कुमार विश्वास ने केवल राष्ट्रीय नेताओं पर ही तंग नहीं करता उन्होंने स्थानीय नेताओं को भी नहीं छोड़ा। कुमार विश्वास ने मंच पर बैठी प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप नंदी से पहले नाले को देखती हैं… बहुत कठिन जीवन है आपका। इस पर अभिलाषा गुप्ता नंदी मुस्कुरा कर रह गईं।
प्रयागराज पहुंचे कुमार विश्वास का जोरदार स्वागत किया गया।
जजों से कहा आप सेलिब्रिटी पर ज्यादा समय खर्च करते हैं
कुमार विश्वास ने न्याय के इस शहर में जजों और अधिवक्ताओं को भी नहीं बख्शा। उन्होंने जजों से कहा कि आप लोग सेलिब्रिटी के अगर कोई मुकदमे होते हैं तो उस पर ज्यादा ध्यान देते हैं। बार-बार कठघरे में खड़ा कर देते हैं। देश में ऐसे बहुत सारे कैसेज हैं जिन पर सेलिब्रिटी से ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
फिलहाल कम्युनिटी ग्राउंड पर आयोजित कवि सम्मेलन में हजारों की संख्या में भीड़ देर रात तक। कुमार विश्वास शेर और शायरी करते रहे पब्लिक उन्हें सुनती रही।