महाकुंभ-2025 के पहले संगमनगरी प्रयागराज सिर्फ साफ-सुथरा ही नहीं बल्कि हाइटेक भी होने जा रहा है। देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए यहां तमाम नई चीजें की जानी है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थ यात्रियों के अक्षय वट, पातालपुरी एवं सरस्वती कूप के दर्शन को और सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
शहर के प्रमुख स्थानों पर ऐसा क्यूआर काेड लगाया जाएगा जिसे मोबाइल में स्कैन करते ही प्रमुख स्थलों की जानकारी एक साथ मिल जाएगी।
इसी उद्देश्य से प्रयागराज मंडल के कमिश्नर विजय विश्वास पंत, डीएम संजय खत्री ने अक्षयवट व सरस्वती कूप का स्थलीय निरीक्षण किया।
अक्षयवट और सरस्वती कूप का निरीक्षण करते कमिश्नर और डीएम
और नजदीक से अक्षयवट का दर्शन करेंगे श्रद्धालु
श्रद्धालुओं को अक्षय वट का कैसे और निकट से दर्शन कराया जा सके इस पर चर्चा की जा रही है। कमिश्नर ने इस संबंध में एक लेआउट तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। PDA द्वारा अक्षयवट तक जाने के मार्ग का जो सुंदरीकरण प्रस्तावित है उसमें फसाद लाइटिंग, ग्रीनरी तथा साइड की दीवारों में अक्षयवट से संबंधित कहानियों एवं संदर्भों को दर्शाने को भी कहा है।
अक्षय वट के प्रवेश द्वार एवं उसके आसपास की जगह को भी अक्षय वट तथा पातालपुरी से संबंधित थीम से सजाने एवं विकसित करने के भी निर्देश दिए। इसके दृष्टिगत प्रबुद्ध लोगों की एक समिति बनाकर उनसे सुझाव लेने एवं गहन अध्ययन कराते हुए संदर्भों की एक सूची तैयार करने को भी कहा है।
पातालपुरी मंदिर तक जाने वाली सड़क का सुंदरीकरण
पातालपुरी मंदिर तक जाने वाले मार्ग का भी सुंदरीकरण कराने का प्रस्ताव दिया गया जिसमें फसाद लाइटिंग, दीवारों का जीर्णोद्धार तथा मंदिर के बाहर की जगह को पातालपुरी से संबंधित थीम से विकसित करने की बात कही गई।
पातालपुरी मंदिर के अंदर भी विभिन्न देवी-देवताओं से संबंधित संदर्भों को दर्शाते हुए सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा।
सरस्वती कूप के दर्शन का रास्ता भी श्रद्धालुओं के लिए वर्ष पर्यंत खोलने की तैयारी हो रही है। सभी कार्यों को अति शीघ्र शुरू कराने के दृष्टिगत डीपीआर बनवाने के निर्देश दिए गए हैं।