दुकान में आग लगने से 10 लाख का सामान जला:वाराणसी में इलेक्ट्रिक शॉप में शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

KHABREN24 on December 4, 2022

वाराणसी के सिंधौरा क्षेत्र के गरथमा बाजार स्थित एक इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की शॉप में आग लगने से 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। आग पर स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल कर्मियों की मदद से काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है।

एक घंटे की मेहनत के बाद बुझी आग

सिंधोरा थाना अंतर्गत गरथमा बाजार में समीर मौर्या की इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की शॉप है। समीर इन दिनों दिल्ली गए हुए हैं। उन्होंने फोन पर बताया कि शनिवार की देर रात उनकी दुकान से अचानक आग की भीषण लपटें दिखाई दीं।

आग पर स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

आग पर स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

इस पर स्थानीय लोगों ने उसे बुझाना शुरू करने के साथ ही पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। स्थानीय लोगों, पुलिस और दमकल कर्मियों के सामूहिक प्रयास की मदद से लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। समीर के अनुसार, आग इतनी विकराल थी कि छत का प्लास्टर उखड़ गया और दीवारें चटक गईं। संयोग अच्छा था कि आग की जद में आसपास की अन्य दुकानों के आने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया।

10 लाख से ज्यादा का हुआ नुकसान

समीर मौर्या ने बताया कि नुकसान का वास्तविक आकलन तो सामान के मिलान के बाद ही होगा। मगर, जिस तरह से सब कुछ जल कर राख हो गया है उससे यही कहा जा सकता है कि उन्हें लगभग 10 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

उधर, एसीपी पिंडरा डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने कहा कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था। आग से लाखों रुपये मूल्य के इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जलने की जानकारी मिली है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x