काशी में खुली जीप में ‘भोला’ VIDEO:अजय देवगन ने की शूटिंग, गोदौलिया चौराहे के दोस्तों संग जीप में काटे चक्कर

KHABREN24 on December 7, 2022

लाइट, एक्शन, कैमरा, कट, ओके…और इसी के साथ वाराणसी के गोदौलिया चौराहे पर एक्टर अजय देवगन की अगली फिल्म भोला का एक सीन पूरा हुआ। बुधवार सुबह अजय देवगन अपने दोस्तों संग खुली जीप में बैठ कर गोदौलिया पहुंचे। उन्होंने जीप पर बैठ कर ही गोदौलिया चौराहे के दो चक्कर लगाए। वहां एक लड़की का चालान काट रहे ट्रैफिक पुलिस के कर्मी को देखा और फिर जीप में आगे बढ़ गए। इस दौरान अजय देवगन की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।

15 दिन में तीसरी बार काशी में स्पॉट किए गए

गोदौलिया चौराहा पर खुली जीप पर बैठ कर शूटिंग करते हुए अजय देवगन।

गोदौलिया चौराहा पर खुली जीप पर बैठ कर शूटिंग करते हुए अजय देवगन।

दृश्यम-2 की सक्सेज के बाद 15 दिन में तीसरी बार बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में अजय देवगन स्पॉट किए गए। पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने बताया कि अजय देवगन की टीम ने वाराणसी में उनकी अगली फिल्म भोला की शूटिंग के लिए परमिशन ले रखी है।

अजय देवगन वाराणसी के अलग-अलग गंगा घाटों, गंगा, रामनगर किला सहित कुछेक अन्य स्थानों पर भोला फिल्म की शूटिंग करेंगे। बुधवार को अजय देवगन की शूटिंग के लिए जंगमबाड़ी से बांसफाटक के बीच का ट्रैफिक रोका गया था और जगह-जगह पुलिस तैनात की गई थी।

अजय देवगन ने 23 नवंबर को भोला का टीजर रिलीज किया था। इसमें उन्होंने लिखा था-भोला का नाम ही काफी है।

अजय देवगन ने 23 नवंबर को भोला का टीजर रिलीज किया था। इसमें उन्होंने लिखा था-भोला का नाम ही काफी है।

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ तमिल की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ का रीमेक है। इसी साल अप्रैल में उन्होंने इस फिल्म का ऐलान किया था। एक्शन-थ्रिलर फिल्म में अजय देवगन बतौर लीड अभिनेता हैं और उनके साथ तब्बू स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।

वही शून्य, वही एकाय, जिसके भीतर बसे शिवाय

गोदौलिया चौराहा पर अपनी टीम के मेंबर्स से घिरे हुए अजय देवगन शूटिंग लोकेशन की ओर देखते हुए।

बीती 24 नवंबर को अजय देवगन ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद अपनी फोटो ट्वीट की थी। इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा था- वही शून्य है, वही एकाय, जिसके भीतर बसे शिवाय… बाबा विश्वनाथ की कृपा आप और आपके परिवार पर बनी रहे… हर-हर महादेव…।

इस पर अजय देवगन ने लिखा था कि योगी जी नमस्कार…। आपकी प्रार्थना के लिए शुक्रिया…। उत्तर प्रदेश में मुझे बहुत प्यार मिला और मैं इस प्यार के लिए सब लोगों का आभारी हूं।

  • 5 तस्वीरों में देखें अजय देवगन और काशी के रंग
4 नवंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम में अजय देवगन अपने बेटे युग के साथ दर्शन-पूजन करने पहुंचे थे।

4 नवंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम में अजय देवगन अपने बेटे युग के साथ दर्शन-पूजन करने पहुंचे थे।

अजय देवगन ने 24 नवंबर को भी बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई थी।

अजय देवगन ने 24 नवंबर को भी बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई थी।

अजय ने गाड़ी में बैठने के बाद चौराहे के दो चक्कर काटे। इस दौरान उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही।

अजय ने गाड़ी में बैठने के बाद चौराहे के दो चक्कर काटे। इस दौरान उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही।

अजय देवगन स्पॉट पर फिल्म की शूटिंग सीन को समझते हुए दिखे। साथ में कोरियोग्राफर आचार्य भी स्पॉट हुए हैं।

अजय देवगन स्पॉट पर फिल्म की शूटिंग सीन को समझते हुए दिखे। साथ में कोरियोग्राफर आचार्य भी स्पॉट हुए हैं।

जीप में मौजूद अजय की सिक्योरिटी के लिए काशी में मामूली रूट डायवर्जन भी किया गया।

जीप में मौजूद अजय की सिक्योरिटी के लिए काशी में मामूली रूट डायवर्जन भी किया गया।

ये सीन फिल्म की शूटिंग के दौरान का बताया जा रहा है। शूटिंग देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ काशी के लोग पहुंचे थे।

ये सीन फिल्म की शूटिंग के दौरान का बताया जा रहा है। शूटिंग देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ काशी के लोग पहुंचे थे।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x