वाराणसी। निर्वाचन कार्य में लापरवाही सुपरवाइजरों व बीएलओ के लिए भारी पड़ी। एडीएम ने सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है। 16 सुपरवाइजर व 23 बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इससे खलबली मची है।
निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्य जारी है। इसके लिए सुपरवाइजर व बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। विशेष अभियान के दौरान उन्हें बूथों पर मौजूद रहकर लोगों से आवेदन प्राप्त करने और सूची संशोधन की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन बीएलओ व सुपरवाइजर ईमानदारी से आपना दायित्व नहीं निभा रहे। इस पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह ने उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है।