समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के चयन के लिए बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की राय लेगी। इसके साथ ही पार्टी के पुराने और अनुभवी नेताओं की भी राय ली जाएगी। सपा नेताओं का दावा है कि निकाय चुनाव में आरक्षण के अलावा भी पार्टी सभी जाति और वर्ग के लोगों को समान अवसर देगी।
अब फोकस वार्डों के प्रत्याशियों पर
वाराणसी के सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान और निवर्तमान महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा शनिवार को पत्रकारों से मुखातिब हुए। बताया कि महापौर और चेयरमैन पद के दावेदारों के साक्षात्कार की प्रकिया निकाय चुनाव के प्रभारी नेताओं ने पूरी कर ली है। अब हमारा फोकस वार्डों के प्रत्याशियों पर है।
इस क्रम में 11 दिसंबर को कैंट, उत्तरी, दक्षिणी, शिवपुर और रोहनिया विधानसभा में एमएलए आरके वर्मा और एमएलए जाहिद बेग जाएंगे। दोनों नेता विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी किशन दीक्षित, अशफाक अहमद डब्लू और पूजा यादव के साथ पुराने नेताओं की राय लेंगे।
साथ ही, बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर वार्डों के संभावित दावेदारों से रुबरू होंगे। सुजीत और विष्णु ने कहा कि समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी। 2024 के आम चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में यह हमारे लिए एक अहम चुनाव है। नगर निकाय चुनाव में परिणाम सपा के पक्ष में ही आएगा।