कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर सड़क जहां अचानक खत्म हो रही थी वहां ठेकेदार ने लोगों को जाने से रोकने के लिए बैरीकेड तक नहीं लगाया था। नतीजा यह हुआ कि एक बाइक और एक कार आगे जाकर गिर गए। बाइक सवार पति पत्नी की मौत हो गई। उनकी बच्ची घायल हो गई। नेशनल हाइवे 53 पर शुक्रवार रात 11 से 2 बजे के बीच यह हादसा हुआ।
दुपहिया सवार दंपती की ब्रिज से 15 फीट नीचे गिरने से मौत हो गई। जबकि उनकी 12 वर्षीय बेटी घायल हो गई। दूसरी घटना में कार सवार उसी जगह से नीचे गिर गया। गाड़ी का एयर बैग खुलने और सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने की वजह से चालक को मामूली चोट लगी है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के ठेकेदार के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। ठेकेदार के खिलाफ एक प्रकरण में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।