वाराणसी में क्रिकेट खेलने के विवाद में किशोर की हत्या करने का आरोपी उसका दोस्त चंद घंटों के भीतर ही पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं, जिस किशोर की हत्या की गई है आज उसके शव का पुलिस पोस्टमार्टम कराएगी।
यह फोटो कल रात की है। किशोर की हत्या की सूचना पाकर लोहता थाने की पुलिस उसके घर पहुंची थी।
रोजाना सभी साथ खेलते थे क्रिकेट
लोहता थाना के महमूदपुर तकिया मुहल्ले की रहने वाली नूरुलनिशा के घर में उसकी बेटी गुड़िया बानो अपनी दो बेटियों और दो बेटों के साथ लगभग 15 वर्ष से रहती है। पहले गुड़िया अपने पति वजीर के साथ मुंबई में रहती थी। पति की मौत के बाद वह अपने बच्चों के साथ मायके आ गई थी। गुड़िया बानो का छोटा बेटा हुसैन (16) बुनकरी का काम करता था। वह अपने दोस्तों के साथ रोजाना महमूदपुर में ही घर से कुछ दूरी पर क्रिकेट खेलने जाता था।
वारदात की जानकारी मिलते ही आरोपी किशोर की धरपकड़ के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई थीं।
रन और बॉल को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार की शाम भी वह क्रिकेट खेलने गया था। खेलने के ही दौरान ही रन और बॉल को लेकर उसकी उसके एक दोस्त से जमकर कहासुनी हुई थी। कहासुनी के दौरान ही हुसैन का दोस्त भाग कर अपने घर गया और चापड़ लेकर आया। हुसैन को देखते ही उसने चापड़ से उसके गले पर तेजी से वार किया।
चापड़ के वार से गंभीर रूप से घायल हुसैन जमीन पर गिर पड़ा तो साथ खेल रहे अन्य लड़के भाग खड़े हुए। इसके साथ ही आरोपी भी घटनास्थल से भाग निकला। स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर हुसैन को परिजन आनन-फानन चांदपुर स्थित अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के आधार पर सक्रिय हुई लोहता थाने की पुलिस ने क्षेत्र में ही छुपे आरोपी किशोर को आज भोर में खोज निकाला।
किशोर की हत्या के बाद उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन बड़ी ही मुश्किल से उसे संभाले हुए हैं।
जल्द ही घटना का खुलासा करेंगे
लोहता थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी। घटना के संबंध में हमें महत्वपूर्ण सफलता मिली है। उच्चाधिकारियों द्वारा जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।