वाराणसी और भदोही के बीच कंधिया रेलवे क्रॉसिंग पर ROB बनाया जाएगा। इसके लिए भदोही प्रशासन की ओर से रूट डायवर्जन किया गया है। इसलिए अब वाराणसी से भदोही के बीच की निर्धारित दूरी (56 किलोमीटर) बढ़ जाएगी।
प्रशासन की ओर से वाराणसी से भदोही मार्ग पर बरदहा पाल चौराहे के समीप और कंधिया फाटक के पास पत्थर रखवाया गया है। साथ ही, बरदहा पाल चौराहा से कालिका धाम को जोड़ने के लिए लिंक रोड बनाया गया है। अफसरों के अनुसार, दिसंबर 2023 में ROB का काम पूरा होने पर रास्ता खोला जाएगा।
अब यह हैं वैकल्पिक मार्ग