अभिनेता राजपाल के खिलाफ उतरे अमिताभ ठाकुर:प्रयागराज में शूटिंग के दौरान छात्रों से हुआ था विवाद, पूर्व IPS ठाकुर बोले- अधिकार सेना करेगी प्रदर्शन

KHABREN24 on December 15, 2022
अभिनेता राजपाल के खिलाफ उतरे अमिताभ ठाकुर:प्रयागराज में शूटिंग के दौरान छात्रों से हुआ था विवाद, पूर्व IPS ठाकुर बोले- अधिकार सेना करेगी प्रदर्शन

प्रयागराज में वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान एक्टर राजपाल यादव और छात्रों के बीच हुए विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब एक्टर के खिलाफ पूर्व IPS अफसर व अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर भी उतर गए हैं। उन्होंने, छात्रों का समर्थन करते हुए बालीवुड एक्टर राजपाल यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

स्कूटर से एक्सीडेंट के बाद छात्र से मारपीट के बाद भी कार्रवाई नहीं
अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि अभिनेता राजपाल ने प्रयागराज में शूटिंग के दौरान उस स्कूटर का इस्तेमाल किया जिसकी प्लेट पर सही से नंबर तक नहीं लिखे थे। स्कूटर से एक्सीडेंट करने के बाद छात्र बालाजी के साथ मारपीट की गई। इसके बाद पुलिस अब कार्रवाई नहीं कर रही है। अमिताभ ठाकुर ने कर्नलगंज पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रयागराज पुलिस इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।

अधिकार सेना करेगी प्रदर्शन: ठाकुर
अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश के डीजीपी सहित अन्य को किये गए अपने ट्वीट में कहा है कि प्रयागराज पुलिस द्वारा इस मामले को जांच के नाम पर टाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकार सेना इसकी भर्त्सना करती है और इसे रसूखदार लोगों के दवाब में किया गया अन्याय बताती है। उन्होंने इस मामले में बालाजी द्वारा दी गयी शिकायत पर अविलंब FIR की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यदि प्रयागराज पुलिस इस मामले में 24 घंटे में कार्यवाही नहीं करती है तो अधिकार सेना इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।

जानिए, क्या था पूरा मामला
अल्लापुर निवासी शशांक श्रीवास्तव एक वेब फिल्म बना रहे हैं जिसमें कामेडियन अभिनेता राजपाल यादव अहम रोल निभा रहे हैं। सोमवार को करीब एक बजे फिल्म की शूटिंग इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पास बैंक रोड पर हो रही थी। यहां जिस सीन को शूट किया जाना था उसमें राजपाल को स्कूटर चलाना था। इसी दौरान उनकी स्कूटर अनियंत्रित होकर ई-रिक्शे में टकरा गया। वहां बगल में खड़े छात्र बालाजी को भी चोट आई थी। कर्नलगंज इंस्पेक्टर राममोहन राय का कहना है कि जांच की जा रही है।

स्कूटर का इंश्योरेंस भी नहीं था
छात्र पंकज पांडेय ने कहा कि जिस स्कूटर से राजपाल शूटिंग कर रहे थे उसका इंश्योरेंस तक नहीं था। ब्रेक भी खराब थी। शूटिंग की अनुमति नाका के लिए ली गई थी लेकिन बिना ट्रैफिक रोके शूटिंग बैंक रोड पर की जा रही थी। राजपाल ने गाली गलौज की और अपने बाउंसरों से पिटवाया भी।
राजपाल ने सोचा कि रुपए देकर मामला शांत कराया दिया जाएगा लेकिन राजपाल यादव को हम बताना देना चाहते हैं कि हम प्रयागराज के युवा हैं। रुपयों पर बिकने वाले नहीं हैं। तहरीर देने वाला छात्रा बालाजी ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान कहा कि पुलिस राजपाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय मामला दबाने का प्रयास कर रही है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x