छत्तीसगढ़ में बुधवार शाम किसी ने वंदे भारत ट्रेन पर किसी ने पथराव कर दिया। इसके चलते ट्रेन की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सूचना मिलने पर आरपीएफ जवान मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू की है। चार दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया था।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के रायपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले दुर्ग और भिलाई स्टेशनों के बीच ट्रेन पहुंची थी, तभी किसी ने पथराव कर दिया। पत्थर ई-1 कोच की खिड़की पर लगा और वह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई। जिसके बाद जवान मौके पर पहुंच गए। यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन नागपुर से बिलासपुर आ रही थी।