डिप्टी सीएम केशव बोले : परिवार से अलग दूसरे पिछड़ों को आगे बढ़ता नहीं देख पाते अखिलेश

KHABREN24 on December 28, 2022

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सपा तथा अन्य प्रमुख दलों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने परिवार के अलावा अन्य पिछड़ों का हित नहीं देख पाते। मैं भी पिछड़े वर्ग से लेकिन वह मुझे आगे बढ़ते हुए नहीं देख पा रहे। वह सरकार के स्पष्टीकरण के बावजूद हाईकोर्ट के आदेश को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं।

बुधवार को प्रयागराज आए उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं सरकार एवं भाजपा की तरफ से एक बार फिर स्पष्ट कर रहा हूं कि बिना ओबीसी आरक्षण के नगर निकाय चुनाव नहीं होगा। इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।’उप मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालय के आदेश के क्रम में सर्वे कराके ओबीसी आरक्षण का निर्धारण किया जाएगा। इसके बाद चुनाव होगा। उन्होंने इस मामले में बयानों को लेकर अन्य दलों के नेताओं की भूमिका को भी कटघरे में खड़ा किया। भाजपा नेताओं के लिए गलत बोल बोले जाने पर भी उन्होंने सपा को घेरा। केशव ने कहा कि यह पार्टी सत्ता में रह चुकी है। ऐसी पार्टी के नेताओं को गंभीरता दिखानी चाहिए।

 बिहारी के पद चिह्नों पर चलना होगा : केशव
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से पार्टी कार्यालय में आयोजित अटल भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाणपत्र दिए। इस मौके पर केशव ने युवाओं से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के बताए रास्तों पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा ही भारत का भविष्य हैं और आगे चलकर अलग-अलग क्षेत्राें में देश का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने नगर निकाय के साथ 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की भी अपील की।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि प्रतियोगिता में 74 युवाओं ने भाग लिया। पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय, शैलेश पांडेय एवं जगदीश प्रसाद निर्णायक रहे। नवीन श्रीवास्तव एवं सदानंद तिवारी प्रथम रहे। अभिषेक मिश्रा एवं राहुल शर्मा द्वितीय तथा अनिमेष शुक्ला तृतीय रहे। इस दौरान युवा मोर्चा के अध्यक्ष रोहित पांडेय पप्पू, शैलेंद्र मौर्या, गौरव सिंह आदि मौजूद रहे। इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, यमुनापार के अध्यक्ष विभव नाथ भारती, अवधेश चंद्र गुप्ता, सुबोध सिंह आदि शामिल रहे।

पंत प्रतिमा स्थल के सुंदरीकरण के लिए  विधायक निधि से दिए 10 लाख
प्रयागराज गौरव अनुभूति आयोजन समिति की ओर से पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर उप मुख्यमंत्री ने छायावादी कवि सुमित्रानंदन पंत को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने मिशन रोड स्थित उनकी प्रतिमा स्थल के सुंदरीकरण की भी घोषणा की। इसके लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्हाेंने पंतजी के जन्मदिन 20 मई से पहले सुंदरीकरण का काम पूरा कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर व्रतशील शर्मा, डॉ.मुरारजी त्रिपाठी, विक्रमजीत सिंह भदौरिया, गोपाल बाबू जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x