वाराणसी में लोगों ने हवन-पूजन और महामृत्युंजय मंत्र का जाप शुरू किया। वहीं शाम में नियमित गंगा आरती में भी हीराबेन के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए प्रार्थना की गई। पीएम मोदी की मां हीराबेन को बुधवार दोपहर अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती की गई हैं। अस्पताल की ओर से जारी बयान में हीराबेन की हालत स्थिर बताई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के स्वास्थ्य के कामना के लिए उनके संसदीय क्षेत्र में महामृत्युंजय अनुष्ठान किया गया।
अस्सी घाट स्थित शिवालय में लोगों ने महामृत्युंजय जाप किया। उन्होंने हवन-पूजन के साथ हीराबेन के जल्द स्वस्थ होने के लिए महादेव से आराधना की। मंत्र जाप कर रहे लोगों ने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह से पूरे देश के मुखिया हैं उसी तरह उनकी मां पूरे देश की मां है, और उनके खराब तबीयत की खबर सुनते ही काशीवासी चिंतित हो गए हैं।
पीएम मोदी की मां के स्वास्थ के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप
पुजारियों ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होने के साथ ही वो काशी के बेटे हैं। हमारे सांसद हैं। उनकी मां यानी कि पूरे देश की मां आज अस्वस्थ है। इसलिए हम लोगों ने महामृत्युंजय मंत्र जाप के अनुष्ठान का आयोजन किया। इस अनुष्ठान के जरिए हम उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। विज्ञापन
3 of 5
पीएम मोदी की मां हीराबेन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए गंगा आरती में प्रार्थना
वहीं दूसरी तरफ अस्सी घाट पर होने वाली नियमित गंगा आरती में पीएम मोदी की मां हीरा बेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। जय मां गंगा सेवा समिति के सदस्य आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार शाम की आरती देश के प्रधानमंत्री और हमारे सांसद के माता के नाम रही।
पीएम मोदी की मां हीराबेन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए गंगा आरती में प्रार्थना
हम लोग उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। इस दौरान घाट पर मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भी पीएम मोदी के मां के जल्द से जल्द स्वास्थ लाभ के लिए प्रार्थना की।विज्ञापन
पीएम मोदी की मां के स्वास्थ के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप
प्रधानमंत्री की माता का स्वास्थ्य खराब होने के खबर मिलते ही शुभचिंतक उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वाराणसी में भी पीएम मोदी की मां के बेहतर स्वास्थ्य के लिए काशी के अस्सी घाट पर अनुष्ठान किया गया। इसका वीडियो भी सामने आया है।