प्रयागराज में ARTO को कार ने रौंदा:वाहन चेकिंग के दौरान मारी टक्कर, उछलकर दूर गिरे; हेड इंजरी से कोमा में

KHABREN24 on January 3, 2023

प्रयागराज में मंगलवार सुबह बड़ी घटना हुई है। यहां नैनी यमुना ब्रिज पर वाहनों की चेकिंग कर रहे ARTO (प्रवर्तन) भूपेश कुमार गुप्ता को रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार अल्टो कार रौंदते हुए निकल गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वह उछलकर दूर जा गिरे। घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। ARTO की हालत गंभीर है। सिर पर चोट लगी है।

इलाज के लिए जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि, हालत में सुधार नहीं हुआ तो लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी होते ही डीएम, आरटीओ सहित तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने CCTV फुटेज से कार की पहचान कर ड्राइवर राजू को गिरफ्तार कर लिया है। किसी गोपनीय जगह पर पूछताछ कर रही है।

डीसीपी आकाश कुल्हरि भी मौके पर पहुंचे हैं।

डीसीपी आकाश कुल्हरि भी मौके पर पहुंचे हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कार चालक करछना का रहने वाला है। लेटे हनुमान जी के दर्शन करने के बाद वापस करछना लौट रहा था। पुल पर मरम्मत के कारण दोनों तरफ सिर्फ आधे रास्ते को ही खोला गया है। ऐसे में एआरटीओ प्रवर्तन भूपेश कुमार गुप्ता दाहिने लेन में चेकिंग कर रहे थे। कार चालक उल्टी दिशा से आया।

एआरटीओ को रौंदता हुआ निकल गया। पूछताछ में कार चालक ने बताया कि एआरटीओ अचानक उसकी कार के आगे आ गए। उसने जानबूझकर टक्कर नहीं मारी है।

सुबह 5.30 बजे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे
पूरी घटना सुबह करीब 5.30 बजे की है। ARTO प्रवर्तन भूपेश कुमार गुप्ता (45) सुबह नैनी यमुना पुल पर टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। वह एक गाड़ी के नंबर प्लेट की फोटो खींचने के लिए सड़क पार कर रहे थे, तभी गलत साइड से आ रही एक तेज रफ्तार अल्टो कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह उछलकर सड़क पर दूर जाकर गिरे। इससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।

टीम के साथियों ने उन्हें जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया। वहां प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद लखनऊ मेदांता रेफर कर दिया गया। जीवन ज्योति अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले 15 घंटे ARTO की जिंदगी के लिए बहुत अहम हैं।

ये फोटो ARTO प्रवर्तन भूपेश कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी निर्मला की है।

ये फोटो ARTO प्रवर्तन भूपेश कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी निर्मला की है।

लेटे हनुमान जी का दर्शन कर लौट रहा था करछना
जानकारी होने पर उनकी पत्नी निर्मला देवी समेत अन्य रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे हैं। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह का कहना है कि चेकिंग के दौरान ARTO को कार ने टक्कर मारी है। CCTV फुटेज के आधार पर कार की पहचान कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नैनी पुलिस ने बताया कि कार सवार रॉन्ग साइड से जा रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। कार चालक करछना का रहने वाला है और लेटे हनुमान जी के दर्शन करने के बाद वापस करछना लौट रहा था।

आरोपी बोला- जानबूझकर टक्कर नहीं मारी

पुल पर मरम्मत का कार्य चलने के कारण दोनों तरफ सिर्फ आधे रास्ते को ही खोला गया है। ऐसे में ARTO प्रवर्तन दाहिने लेन में चेकिंग कर रहे थे। तभी ये घटना हुई। पुलिस के अनुसार पूछताछ में कार चालक ने बताया कि ARTO अचानक उसकी कार के आगे आ गए। उसने जानबूझकर टक्कर नहीं मारी है।

हेड इंजरी से कोमा में हैं ARTO
लखनऊ मेदांता के डॉक्टरों बताया है कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उनके हेड इंजरी ज्यादा होने और अंदर ब्लीड होने से कोमा में हैं। भूपेश मूलत: कानपुर के रहने वाले हैं।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x