BREAKING चर्च पर हमले का मुद्दा गरमाया :: बीजेपी नेताओं और पुलिस में झूमाझटकी; सांसद मोहन मंडावी समेत कई नेता नारायणपुर जाने की कर रहे मांग, कलेक्टर ने जाने से रोका

KHABREN24 on January 3, 2023
BREAKING चर्च पर हमले का मुद्दा गरमाया :: बीजेपी नेताओं और पुलिस में झूमाझटकी; सांसद मोहन मंडावी समेत कई नेता नारायणपुर जाने की कर रहे मांग, कलेक्टर ने जाने से रोका

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में चर्च में तोड़फोड़ और पुलिस जवानों पर हमला करने वाले 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन्हें आज कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। इनमें भाजपा के नारायणपुर जिला अध्यक्ष रूपसाय सलाम समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं। जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेजा गया है। गिरफ्तार लोगों में से पवन नाग, अंकित नंदी के नाम सामने आए हैं

उधर भाजपाइयों की गिरफ्तारी के बाद सांसद संतोष पांडेय, मोहन मंडावी, भाजपा नेता केदार कश्यप और महेश गागड़ा नारायणपुर जिला मुख्यालय आने निकले थे, जिन्हें पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया है। इसके बाद सभी भाजपा नेता बेनूर गांव में सड़क पर ही बैठ गए हैं। DIG कमलोचन कश्यप समेत अन्य अफसर उन्हें मौके से उठाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

पुलिस की समझाइश के बाद भाजपा नेता बातचीत करने के लिए राजी हुए हैं। बेनूर के CSP कार्यालय में एक बंद कमरे में भाजपा नेताओं की कलेक्टर और एसपी के साथ मीटिंग चल रही है। पिछले करीब 45 मिनट से यह मीटिंग जारी है। हालांकि अंदर क्या बातचीत हो रही है, इस मामले में कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आ आई है। इधर सड़क पर अब भी भाजपा कार्यकर्ता बैठे हुए हैं।

नारायणपुर चर्च में हुए बवाल के बीच भीड़ ने रविवार रात से सोमवार शाम तक जिले में जमकर बवाल किया था। भीड़ ने धर्मांतरण के विरोध में चर्च में जबरदस्त तोड़फोड़ की थी। इन्हें रोक रहे थानेदार और एसपी पर भी युवकों ने हमला कर दिया था। इसमें दोनों घायल हुए थे। पथराव में कई पुलिसवालों को चोट आई थी। इसके बाद आसपास के जिलों से पुलिस बल बुलवाकर कार्रवाई की गई। गिरफ्तारियों के लिए भीड़ में शामिल युवकों की तलाश की जा रही है।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। 5 हजार जवानों की तैनाती की गई है। 35 से 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है। शांति नगर में स्थित एक चर्च के पास्टर ने ;;;;घटना की जानकारी देते हुए भावुक हो गए। उनका दर्द साफ दिखाई दे रहा था।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x