खिचड़ी मेला पर चलेंगी दो मेला स्पेशल ट्रेनें:गोरखपुर से बढ़नी और नौतनवा तक चलेंगी ट्रेनें, गोरखपुर-प्रयागराज भी चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन

KHABREN24 on January 5, 2023
खिचड़ी मेला पर चलेंगी दो मेला स्पेशल ट्रेनें:गोरखपुर से बढ़नी और नौतनवा तक चलेंगी ट्रेनें, गोरखपुर-प्रयागराज भी चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन

मकर संक्रांति यानी कि खिचड़ी मेला पर रेलवे दो मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। पहली ट्रेन गोरखपुर से बढ़नी तक चलेगी। जबकि, दूसरी ट्रेन गोरखपुर से नौतनवा के बीच चलाई जाएगी। ताकि, गोरखपुर के अलावा आसपास के श्रद्धालओं को गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने में किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

इसके अलावा प्रयागराज में लगने वाले मास मेला के लिए भी गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग के बीच एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इन तीनों ट्रेनों को शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

गोरखपुर से टाइमिंग
ट्रेन नंबर 05025 गोरखपुर-बढ़नी जनरल मेला स्पेशल ट्रेन 13 से 16 जनवरी तक गोरखपुर से 19.10 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल से 19.25 बजे, मानीराम से 19.34 बजे, कौड़िया जंगल से 19.41 बजे, पीपीगंज से 19.10 बजे, रावतगंज से 19.55 बजे, महावनखोर हाल्ट से 20.00 बजे, रामचौरा से 20.05 बजे, कैम्पियरगंज से 20.14 बजे, लोहरपुरवा से 20.21 बजे, आनन्दनगर से 20.32 बजे, लेहड़ा से 20.41 बजे, बृजमनगंज से 20.49 बजे, उस्का बाजार से 21.00 बजे, सिद्धार्थनगर से 21.13 बजे, अहिरौली से 21.20 बजे, चिल्हिया से 21.42 बजे, शोहरतगढ़ से 21.56 बजे, महथा बाजार से 22.16 बजे, परसा से 22.24 बजे और महदेवा बुजुर्ग से 22.34 बजे छूटकर 23.15 बजे बढ़नी पहुंचेगी।

बढ़नी से टा​इमिंग
जबकि, ट्रेन नंबर 05026 बढ़नी-गोरखपुर जनरल मेला स्पेशल ट्रेन 14 से 17 जनवरी तक बढ़नी से 05.15 बजे प्रस्थान कर महदेवा बुजुर्ग से 05.25 बजे, परसा से 05.36 बजे, महथाबाजार से 05.43 बजे, शोहरतगढ़ से 06.02 बजे, चिल्हिया से 06.20 बजे, अहिरौली से 06.28 बजे, सिद्धार्थनगर से 06.49 बजे, उस्का बाजार से 07.05 बजे, बृजमनगंज से 07.27 बजे, लेहड़ा से 07.33 बजे, आनन्दनगर से 07.50 बजे, लोहरपुरवा से 08.03 बजे, कैम्पियरगंज से 08.12 बजे, रामचौरा से 08.18 बजे, महावनखोर हाल्ट से 08.23 बजे, रावतगंज से 08.28 बजे, पीपीगंज से 08.35 बजे, कौडिया जंगल से 08.42 बजे, मानीराम से 08.51 बजे और नकहा जंगल से 09.05 बजे छूटकर गोरखपुर 09.45 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में 12 कोच लगेंगे।

गोरखपुर से टाइमिंग
ट्रेन नंबर 05015 गोरखपुर-नौतनवा जनरल मेला स्पेशल ट्रेन 14 से 17 जनवरी तक गोरखपुर से 02.30 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल से 02.45 बजे, मानीराम से 02.54 बजे, कौड़िया जंगल से 03.01 बजे, पीपीगंज से 03.10 बजे, रावतगंज से 03.15 बजे, महावनखोर हाल्ट से 03.20 बजे, रामचौरा से 03.25 बजे, कैम्पियरगंज से 03.33 बजे, लोहरपुरवा से 03.40 बजे, आनन्दनगर से 03.47 बजे, लोक विद्यापीठ नगर से 03.57 बजे, पुरन्दरपुर से 04.04 बजे, झामट से 04.09 बजे, लक्ष्मीपुर से 04.20 बजे, भागीरथपुर से 04.27 बजे, नईकोट से 04.33 बजे और बरवाकलां हाल्ट से 04.39 बजे छूटकर नौतनवा 05.15 बजे पहुंचेगी।

नौतनवा से टाइमिंग
ट्रेन नंबर 05016 नौतनवा-गोरखपुर जनरल मेला स्पेशल ट्रेन 13 से 16 जनवरी, 2023 तक नौतनवा से 20.00 बजे प्रस्थान कर बरवाकलां हाल्ट से 20.09 बजे, नईकोट से 20.15 बजे, भागीरथपुर से 20.21 बजे, लक्ष्मीपुर से 20.30 बजे, झामट से 20.38 बजे, पुरन्दरपुर से 20.43 बजे, लोक विद्यापीठ नगर से 20.49 बजे, आनन्दनगर से 21.07 बजे, लोहरपुरवा से 21.17 बजे, कैम्पियरगंज से 21.31बजे, रामचौरा से 21.41 बजे, महावनखोर हाल्ट से 21.46 बजे, रावतगंज से 21.51 बजे, पीपीगंज से 21.56 बजे, कौडिया जंगल से 22.01 बजे, मानीराम से 22.09 बजे और नकहा जंगल से 22.32 बजे छूटकर गोरखपुर 22.55 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में 10 कोच लगेंगे।

  • गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग जनरल मेला स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर से टाइमिंग
ट्रेन नंबर 05115 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग जनरल मेला स्पेशल ट्रेन 20 जनवरी को गोरखपुर से 16.00 बजे प्रस्थान कर चौरीचौरा से 16.44 बजे, देवरिया सदर से 17.30 बजे, भटनी से 18.20 बजे, सलेमपुर से 18.34 बजे, बेलथरा रोड से 19.03 बजे, किड़िहरापुर से 19.24 बजे, इंदारा से 19.41 बजे, मऊ से 20.15 बजे, दुल्लहपुर से 20.30 बजे, जखनिया से 20.50 बजे, सादात 21.10 बजे, औंड़िहार जं. 21.32 बजे, सारनाथ से 22.00 बजे, वाराणसी सिटी से 22.15 बजे, वाराणसी से 22.35 बजे, बनारस से 22.50 बजे, माधोसिंह से 23.22 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.35 बजे, दूसरे दिन हंडिया खास से 00.10 बजे और झूंसी से 01.25 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 02.00 बजे पहुंचेगी।

प्रयागराज से टाइमिंग
जबकि, ट्रेन नंबर 05116 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर जनरल मेला स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी को प्रयागराज रामबाग से 20.00 बजे प्रस्थान कर झूंसी से 20.20 बजे, हंडिया खास से 20.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 21.01 बजे, माधोंसिंह से 21.13 बजे, बनारस से 22.10 बजे, वाराणसी से 22.35 बजे, वाराणसी सिटी 22.50 बजे, सारनाथ से 23.00 बजे, औंड़िहार जं. 23.25 बजे, सादात से 23.48 बजे दूसरे दिन जखनिया से 00.18 बजे, दुल्लहपुर से 00.32 बजे, मऊ जं. से 01.00 बजे, इंदारा से 01.12 बजे, किड़िहरापुर से 01.32 बजे, बेलथरा रोड से 02.00 बजे, सलेमपुर से 02.30 बजे, भटनी से 02.57 बजे, देवरिया सदर से 03.30 बजे और चौरीचौरा से 04.20 बजे छूटकर गोरखपुर से 05.10 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में 12 कोच लगेंगे।

आजम और उनके बेटे को 7-7 साल की सजा:अब्दुला के साथ आजम बिस्किट लेकर जेल गए, बोले- कोर्ट ने गुनहगार समझा तो सजा दी
Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x