काशी वासियों के संशय को दूर करते हुए वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा जी ने साफ कहा कि वाराणसी के टेंट सिटी में नॉनवेज और शराब नहीं परोसी जाएगी
बनारस की टेंट सिटी गुजरात और राजस्थान की टेंट सिटी से अलग आध्यात्मिक रूप लिए होगी
टेंट सिटी बनाने वाली कम्पनी ने भी पर्यटकों को भी इन चीजों से दूर रहने की अपील की है