ONLINE सट्टा : दुबई के 61 नंबर विला में रहकर संचालित किया एम-3 व 161 नंबर पैनल, 7 सटोरियों को किया गिरफ्तार

KHABREN24 on January 7, 2023
ONLINE सट्टा : दुबई के 61 नंबर विला में रहकर संचालित किया एम-3 व 161 नंबर पैनल, 7 सटोरियों को किया गिरफ्तार

भट्‌ठी पुलिस ने बालाघाट में एक मकान में दबिश देकर ऑनलाइन सट्टे का पैनल संचालित करने वाले 7 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सटोरियों में अंकित मेश्राम, उसका भाई आशीष, शोभित उर्फ विक्की गुप्ता, नरेंद्र सहारे, हर्ष सोनी, ललित पटेल और कपिल बिसई शामिल हैं।

सटोरिए सुपेला, बालाघाट और बारासिवनी के रहने वाले हैं। सटोरियों से पुलिस ने 3 लैपटाॅप, 13 मोबाइल समेत 20 से अधिक बैंक खातों के पासबुक, चेकबुक और एटीएम जब्त किए हैं। सटोरियों से मिले रजिस्टर में करोड़ों रुपए का लेनदेन का हिसाब-किताब मिला है।

सटोरियों में ऑनलाइन सट्टे के मास्टरमाइंड राज गुप्ता का रिश्तेदार शोभित उर्फ विक्की भी शामिल हैं। विक्की दुबई के 61 नंबर विला में रहकर करीब 8 महीने तक काम किया है। वहां पर वह कस्टमर्स को मिलने वाले क्वाइन चोरी करके खुद सट्टे में दांव लगाता था। पैसों की हेरा-फेरी भी कर चुका है। वह शोभित राज गुप्ता के भाई श्याम गुप्ता के अंडर में काम करता था।

श्याम बतौर फ्लोर मैनेजर काम करता है। विक्की फ्लोर पर 161 नंबर बुक और एम-3 बुक पर काम करता था। बालाघाट में पैनल संचालित करने वाले अंकित ने बताया कि उसे छावनी के लिस्टेड बदमाश रवि रमेश के भाई मोंटू ने निजी बैंक का खाता उपलब्ध करवाया था।

मोंटू ने 5-10 हजार रुपए कमीशन लेकर खाता खुलवाकर ऑनलाइन सट्टे के ट्रांजेक्शन के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाया था। पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ 4 सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

राज गुप्ता ने फ्लाइट टिकट देकर बुलाया था दुबई

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने विक्की के हवाले से बताया कि राज गुप्ता ने फ्लाइट की टिकट देकर 6 लोगों को दुबई बुलाया था। इसमें विक्की, बाबू (एसएसडी), रवि उड़िया, दुर्ग का चंद्राकर भी शामिल थे। कमल और उसका भाई कपिल चेलानी के माध्यम से अंकित मेश्राम की पहचान राज गुप्ता से हुई थी। इसके बाद राज गुप्ता ने उसे पैनल उपलब्ध करवाया था। पहले वह पैनल चला रहा था।

जूस वाले को खबर कर बारासिवनी से भगाया

एएसपी संजय ध्रुव के मुताबिक सटोरिए अंकित ने कबूल किया है कि बारासिवनी मेें हेमंत उर्फ नानू देवांगन जूस सेंटर वाला 12 लोगों के साथ मिलकर पैनल संचालित कर रहा था। अंकित ने पकड़े जाने के बाद नानू को सूचना दे दी। इस वजह से नानू अपना पैनल लेकर बारासिवनी से फरार हो गया।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x