विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम स्थल माघ मेला संगम पर वसुधैव कुटुम्बकम एवं समर्पण रूपी सेवा की भावना से ओत-प्रोत ठा0 हर नारायण सिंह पी0जी0 काॅलेज, करैलाबाग, प्रयागराज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राएं वालेण्टियर्स बनकर आज मेला के प्रथम दिन कड़ाके की ठण्ड की परवाह न करते हुए मेलाधिकारी द्वारा निर्धारित समय पर संगम नोज पर अपनी सेवायें देने पहुंच गये तथा महिला चेंजिंग रूप स्थलो तथा संगम नोज बेरिकेटिंग पर अपना-अपना सेवारूपी मोर्चा सम्भाल लिये।
इन वालेण्टियर्स को डाॅ0 अजय गोविन्द राव प्राचार्य डी0एल0एड0 एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री सुन्दरम शर्मा जी ने मेला में रिजर्व पुलिस लाइन के मानसरोवर सभागार संगम नोज व अन्य पाॅइन्ट्स पर मेलाधिकारी द्वारा बनायी गयी प्रशिक्षण टीम के निर्देशन में चार बार मेला प्रबन्धन का प्रशिक्षण दिला चुके है जिसके परिणामस्वरूप ये वालेण्टियर्स मेला मित्र के रूप में मेला के विभिन्न तिथियों पर अपनी सेवाये देने का संकल्प ले चुके हैं।
इसके पहले मेला अधिकारी श्री अरविन्द चैहान व उनके अधिनस्थ अधिकारियों के अलावा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश श्री दुर्गाशंकर मिश्र, डी0जी0पी0 उत्तर प्रदेश श्री डी0एस0 चैहान, प्रमुख सचिव नगर विकास उत्तर प्रदेश श्री अमृत अभिजात, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंथ तथा जिलाधिकारी प्रयागराज श्री संजय खत्री के मेला प्रशिक्षण प्रबन्धन आर्शीवचनों से भी अभिसिंचित हो चुके है एवं एक महीने तक चलने वाले माघ मेला में अपनी बेहतरीन सेवायें देने का संकल्प लिया है। प्रबन्धक श्री देवेन्द्र सिंह चन्देल एवं निदेशक डाॅ0 उदय प्रताप सिंह ने मेला प्रबन्धन में बेहतर प्रदर्शन देने पर इन वालेण्टियर्स को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है।