बॉलीवुड सिंगर शान (शांतनु मुखर्जी) वाराणसी आए हैं। रविवार की सुबह गंगा किनारे अस्सी घाट पर उन्होंने अपनी मां सोनाली मुखर्जी का श्राद्ध कर्म किया। तीर्थ पुरोहित पंडित बलराम मिश्र ने विधि-विधान से श्राद्ध कर्म कराया। श्राद्ध कर्म संपन्न होने के बाद शान अपने होटल के लिए रवाना हो गए।
सिंगर शान की मां सोनाली मुखर्जी का निधन जनवरी-2022 में हुआ था।
पिछले साल हुआ था मां का निधन
सिंगर शान की मां सोनाली मुखर्जी का निधन जनवरी 2022 में हुआ था। सोनाली मुखर्जी भी सिंगर थीं। वर्ष 1970 से 2000 तक उन्होंने कई फिल्मी गानों में कोरस सिंगर के तौर पर अपनी आवाज दी थी।
शान की मां सोनाली भी सिंगर थीं। वह वर्ष 1970 से 2000 तक फिल्मी दुनिया में एक्टिव रहीं।
एक इंटरव्यू में शान ने कहा था कि पिता के निधन के बाद उनकी मां ने उन्हें और उनकी बहन को अकेले ही पाला। शान के पिता मानस मुखर्जी की भी म्यूजिक इंडस्ट्री में गहरी पैठ थी। शान के पिता ने फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया था।
शान ने 17 साल की उम्र में फिल्म परिंदा के गीत कितनी है प्यारी दोस्ती में कुछ लाइन गाकर बॉलीवुड में अपनी गायकी की शुरुआत की थी।
बॉलीवुड के बहुमुखी गायकों में से एक हैं
शान एक फेमस सिंगर, संगीत निर्देशक, एंकर और अभिनेता हैं। उन्हें बॉलीवुड के बहुमुखी गायकों में से एक माना जाता है। उन्होंने हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, उर्दू और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में गाया है। शान ने कई टीवी रियलिटी शो को जज किया है।
सिंगर शान की मां सोनाली मुखर्जी। (फाइल फोटो)
शान ने 17 साल की उम्र में फिल्म परिंदा के गीत ‘कितनी है प्यारी दोस्ती…’ में कुछ लाइन गाकर बॉलीवुड में अपनी गायकी की शुरुआत की थी। शान उन चुनिंदा इंडियन सिंगर में से हैं, जिन्होंने ब्लू, माइकल लर्न्स टू रॉक, मेल सी और समीरा सैद जैसे इंटरनेशनल आर्टिस्ट के साथ काम किया है।