कोहरे से चरमराई यातायात व्यवस्था:प्रयागराज से 6 फ्लाइट रद्द, शाम को आई प्रयागराज एक्सप्रेस, घने कोहरे की चादर ओढ़े रही संगम नगरी

KHABREN24 on January 11, 2023
कोहरे से चरमराई यातायात व्यवस्था:प्रयागराज से 6 फ्लाइट रद्द, शाम को आई प्रयागराज एक्सप्रेस, घने कोहरे की चादर ओढ़े रही संगम नगरी

धर्म अध्यात्म की नगरी प्रयागराज घने कोहरे के आगोश में है। सोमवार की रात से पड़ रहे घने कोहरे के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार थाम दी है। विजिबिलिटी कम होने के कारण प्रयागराज एक्सप्रेस सुबह की बजाया मंगलवार की शाम को प्रयागराज पहुंची। प्रयागराज से 6 प्रमुख शहरों को जाने वाली फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा। इन सबके बीच गलन भरी सर्दी का सितम जारी है। मंगलवार को मिनिमम टेम्प्रेचर 5 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री दर्ज किया गया।

घना कोहरा होने के कारण बेली रोड पर 10 मीटर भी नहीं दिखाई दे रहा था।

घना कोहरा होने के कारण बेली रोड पर 10 मीटर भी नहीं दिखाई दे रहा था।

केवल विलासपुर की फ्लाइट ही गई, 6 शहरों की रहीं कैंसिल

कोहरे का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। दृश्यता कम होने के कारण फ्लाइट व ट्रेनों के परिचालन में भारी समस्या का समना करना पड़ रहा है। कोहरे के आगे रेल प्रशासन और उसकी सारी तकनीकी नाकाफी साबित हो रही है। स्थिति यह है कि राजधानी जैसी वीवीआईपी ट्रेनें भी 12 से 15 घंटे विलंब से चल रही हैं। मंगलवार को हवाई सफर करने वालों को एयरलाइन कंपनियों ने जोर का झटका दिया है। प्रयागराज से बिलासपुर की फ्लाइट को छोड़कर अन्य सभी उड़ाने दृश्यता कम होने के कारण कैंसिल कर दी गई। प्रयागराज से गोरखपुर, मुंबई, भोपाल, बेंगलुरु, रायपुर, देहरादून जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल रहीं।

प्रयागराज समेत प्रमुख VVIP ट्रेनें भी 12 से 15 घंटे लेट

कोहरे का असर फ्लाइट के अलावा ट्रेनों पर भी देखा गया। राजधानी एक्सप्रेस भी 15 घंटे लेट से चली। प्रयागराज एक्सप्रेस भी सुबह की बजाय शाम को आई। यह ट्रेन भी करीब 12 घंटे लेट रही।

पटना राजधानी एक्सप्रेस के अलावा रीवा एक्सप्रेस 12 घंटे, संगम एक्सप्रेस करीब 5 घंटे, हावड़ा राजधानी 17 घंटे, वंदे भारत एक्सप्रेस 5 घंटे, शिवगंगा 10 घंटे देरी से प्रयागराज पहुंची। यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार में घंटों प्लेटफार्म पर बैठना पड़ा। प्रयागराज सिविल एयरपोर्ट पर भी अफरा-तफरी का माहौल रहा। जिन यात्रियों ने यात्रा प्लान की थी उनकी फलाइट अचानक कैंसिल होने से परेशान रहे।

ठंड बढ़ने के बाद माघ मेला विकास प्राधिकरण ने माघ मेले में रैन बसेरा तैयार किया है। इसमें कोई भी श्रद्धालु आकर रुक सकता है।

ठंड बढ़ने के बाद माघ मेला विकास प्राधिकरण ने माघ मेले में रैन बसेरा तैयार किया है। इसमें कोई भी श्रद्धालु आकर रुक सकता है।

कोहरे के कारण रेंगतीं रहीं गाड़ियां

मंगलवार की रात 10 बजे के बाद अचानक से पड़े कोहरे ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया। आधे घंटे में ही विजिबिलिटी इतनी कम हो गई कि 5 मीटर दूर ही कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। गाड़ियां सड़कों पर रेंगती नजर आईं। सभी वाहनों में इंडीकेटर, फॉग लैंप जलते दिखे। लैंप पोस्टों से रोशनी कोहरे को चीरकर नीचे आती दिखी। कोहरे का प्रकोप सुबह 8 बजे के बाद भी रहा। धीरे-धीरे 9 बजे के बाद कोहरे का प्रकोप कम हुआ।

मंगलवार की रात कोहरा काफी घना था।

मंगलवार की रात कोहरा काफी घना था।

आगे भी ऐसा ही रहेगा कोहरे का प्रकोप

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. एआर सिद्दीकी ने बताया कि आने वाले दिनों में दिन में धूप रहेगी और रात को कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा। गलन भरी सर्दी 25 जनवरी तक जारी रहेगी। इसके बाद मिनिमम टेंप्रेचर धीरे धीरे बढ़ेगा। अभी दिन का अधिकतम तापमान 16 डिग्री तक रहने के आसार हैं। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x