‘यंग इंडिया रन’ में युवाओं ने लगाई दौड़:दुर्ग और भिलाई में अलग-अलग आयोजन, बीजेपी नेताओं ने कचरा उठाकर क्लीन इंडिया का दिया संदेश

KHABREN24 on January 12, 2023
‘यंग इंडिया रन’ में युवाओं ने लगाई दौड़:दुर्ग और भिलाई में अलग-अलग आयोजन, बीजेपी नेताओं ने कचरा उठाकर क्लीन इंडिया का दिया संदेश

भारतीय जनता युवा मोर्चा के आह्वान पर देश भर में ‘यंग इंडिया रन’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग और भिलाई में दो अलग-अलग जगहों पर आयोजन किया गया। भिलाई में जहां सेक्टर 9 से युवाओं ने दौड़ लगाई। भाजयुमो के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके लिए पहले से ही पूरी तैयारी शुरू कर दी गई थी। । गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में युवा सेक्टर 9 चौक में इकट्ठा हुए। इसके बाद यहां से एक साथ दौड़ लगाई गई। यंग इंडियाा रन में दौड़ते हुए भिलाई के युवा सेक्टर 9 चौक से सिविक सेंटर तक पहुंचे। आयोजन सफल बनाने के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाए गए थे।

भाजपाई कचरा उठाते हुए।

भाजपाई कचरा उठाते हुए।

महिला और पुरुष वर्ग की अलग-अलग हुई दौड़
भिलाई में महिला और पुरुष वर्ग की दो अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं। इसमें कुल 180 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। दौड़ को हरी झंडी दुर्ग सांसद विजय बघेल, भाजयुमो के प्रभारी आलोक डंगस, महामंत्री अंकित जायसवल और भाजपा भिलाई के जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने दिखाई। दौड़ में विजेताओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के पश्चात विजेताओं को प्रथम 5100, द्वितीय 2100  एवं तृतीय 1100  पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। प्रथम 100 प्रतिभागियों को टी शर्ट भी प्रदान किया गया। 
YOUNG INDIA RUN मैराथन दौड़ के समापन के बाद उपस्थित सभी लोगों के द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। 
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने युवाओं को संबोधन करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के एक ऐसे अध्यात्म पुरुष थे जिन्होंने काम उम्र में ही विश्व में रिकॉर्ड बनाया और अमेरिका के संसद में जब अध्यात्म रूप से उनके प्रवचन सुने तब सारे विश्व के आध्यात्मिक और धर्म गुरुओं ने उसे खड़े होकर स्वागत किया और वो महापुरुष ने जो आह्वान किया था की युवा जागेगा देश जागेगा, युवा भागेगा देश भागेगा, युवा कदम से कदम मिलाकर चलेगा देश कदम से कदम मिलाकर चलेगा इस भावना को जागृत करने वाले स्वामी विवेकानंद जी थे और इसी भावना को हम सभी को आत्मसार्थ करना है। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी भी उन्हीं के उद्देशों पर हमें आत्मसार्थ कर रहें है, और कहते है आने वाली हमारी पीढ़ी युवा है अगर ये भटक गए तो देश भटक जाएगा हमारी युवा पीढ़ी को सही रास्ते पर चलना है और हम सभी को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो का पालन करना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में माननीय सांसद श्री विजय बघेल, कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के अध्यक्ष आदरणीय ब्रजेश बिचपुरिया, विशेष अतिथि के रुप अर्जुना अवॉर्डी श्री राजेंद्र प्रसाद, श्री शाहीद सर (DGM, JLN Hospital), श्री अनिरुद्ध सर, डॉक्टर राहुल गुलाटी, भारतीय जनता युवा मोर्चा  भिलाई जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा प्रभारी आलोक डंगस, प्रदेश महामंत्री अंकित जायसवाल, कार्यक्रम जिला प्रभारी पीयूष सिंह ठाकुर एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी विशालदीप नायर(कार्यक्रम प्रभारी),सौरव जायसवाल(सह प्रभारी),रितेश ठाकुर(सह प्रभारी) विशाल शाही,सौरव चटर्जी ,हरशल यादव,विनय सेन, खिलेश तिवारी,जीवनदीप,रोहित दुबे,सृस्टि सेन,रोहित दुबे, राहुल भोंसले रोहन सिंह प्रशम दत्त सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह शारदा गुप्ता भागचंद जैन राजेश जैन प्रकाश सांवत विधी यादव अमर सोनकर शिरिश अग्रवाल सुमन कनौजिया नासिर भाई शिव साहु अशोक जैन निशु पाण्डेय सदस्यगण अत्यधिक संख्या में उपस्थित थे।

सभी ने मिलकर किया श्रमदान

कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो के सभी कार्यकर्ताओं और पदधिकारियों ने मिलकर श्रमदान भी किया। उन्होंने सिविक सेंटर और आसपास साफ सफाई की और कचरा उठाकर दूसरी जगह एकत्र किया। ऐसा करके उन्होंने क्लीन इंडिया का संदेश दिया।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x