भिलाई- भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला भिलाई द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती “राष्ट्रीय युवा दिवस” के अवसर पर पर “यंग इंडिया रन” मैराथन दौड़ का आयोजन 12 जनवरी को किया जा रहा हैIयह दौड़ सुबह 6.30 बजे सेक्टर 9 चौक से आरंभ होगी और सेक्टर 8 से होते हुए कलामंदिर के सामने होते हुए गुजरेगीIसेक्टर 6 में दौड़ का समापन होगा I
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय,एवं वैशालीनगर विधायक विद्यारतन भसीन उपस्थित रहेंगे!
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी, जिला भिलाई के अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया करेंगे Iविशेष अतिथि के रुप अर्जुन अवॉर्डी राजेंद्र प्रसाद,शाहिद सर (DGM, JLN Hospital),अनिरुद्ध सर,डॉक्टर राहुल गुलाटी उपस्थित रहेंगे!