वाराणसी के मोहनसराय ओवरब्रिज के पास ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार गर्भवती बहू और सास की मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहा युवक घायल हो गया। सूचना पाकर रोहनिया थाने की पुलिस ने सास-बहू का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायल युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
पत्नी को ले जा रहा था डॉक्टर के पास
रोहनिया थाना के बंदेपुर गांव निवासी सुनील कुमार पटेल (28) के अनुसार, उसकी पत्नी मानसी पटेल (26) गर्भवती थी। वह अपनी पत्नी मानसी को मोहनसराय में डॉक्टर के यहां रूटीन चेकअप के लिए बाइक से ले जा रहा था। साथ में उसकी मां शुभवंती देवी (58) भी थी।
हादसे के बाद ट्रेलर लेकर आरोपी चालक भाग निकला।
तीनों मोहनसराय ओवरब्रिज को पार कर चुके थे। उसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक पर टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से सड़क पर गिरी सास और बहू को कुचलते हुए ट्रेलर तेजी से आगे बढ़ गया। हादसे में घटनास्थल पर ही सास और बहू की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक तेजी से ट्रेलर लेकर भाग निकला।
एक माह बाद होनी थी डिलिवरी
सड़क हादसे में मां के साथ ही पत्नी और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत देख कर सुनील की हालत बदहवाशों जैसी थी। लोग उसे बड़ी ही मुश्किल से संभाले हुए थे। वह बार-बार यही कह रहा था कि भगवान ने हमारे साथ ऐसा अनर्थ क्यों किया। वहीं, परिजनों ने बताया कि सुनील की पत्नी मानसी की डिलिवरी फरवरी में होने वाली थी। उसके पहले ही परिवार पर दुखों का कहर टूट पड़ा।