
दिनांक 12 जनवरी को सैक्टर-1 स्वामी विवेकानंद पार्क में सेवा परमो धर्मा समिति भिलाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम की शुरुआत युवाओं का एक मंडल गोला बनाकर आपस में परिचय कर आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए आयोजन प्रारंभ किया गया। सेवा परमो धर्म समिति भिलाई के सदस्यों युवा व बड़े बुजुर्ग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति के समक्ष आसपास की सभी जगहों पर जगहों पर साफ ‘सफाई’ सदस्यों द्वारा की गई की गई स्वामी जी की मूर्ति को साफ पानी से धूल कर साफ किया गया किया गया।
इसके पश्चात स्वामी विवेकानंद जी का जन्म उत्सव पूरे हिंदू विधि विधान के साथ मनाया गया माथे में तिलक कर आरती समिति के सदस्य युवा बड़े बुजुर्गों द्वारा की गई एक तरफ युवाओं ने माला पहनाया तो बड़े बुजुर्गों द्वारा उनके चरणों में पुष्प अर्पित कर स्वामी विवेकानंद जी द्वारा किए गए कार्यों व उनके द्वारा बताए गए आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ने का संकल्प सभी ने मिलकर किया। सेवा परमो धर्म समिति के सदस्यों ने बताया कि इस युवा संगोष्ठी से भिलाई वासियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि उठो जागो और तब तक आगे बढ़ते रहो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।