वाराणसी से किडनैप हुए कपड़ा व्यापारी महमूद आलम की हत्या मिर्जापुर के चुनार में हुई थी। लाश को गंगा पुल के ऊपर से फेंक दिया गया था। पुलिस ने CCTV फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। उसके साथ इस घटना में उसका पति, ससुर, देवर और मऊ के घोसी का एक साथी भी था। इन आरोपियों ने बीमा पॉलिसी दिलाने के जाल में पहले महमूद को फंसाया। रविवार को व्यापारी के ATM से 2 लाख रुपए निकलवा लिए थे।
आरोपियों ने गुनाह कबूल कर बताया कि उन्होंने निजी बैंक का एजेंट बनकर कारोबारी को BHU के विश्वनाथ मंदिर से किडनैप किया था। 20 लाख रुपए फिरौती वसूलने की प्लानिंग थी। पैसा न मिलने पर उन्होंने चुनार के पुल पर पहले महमूद का गला दुपट्टे और डाटा केबल से कसा और उसके बाद पुल से गंगा में फेक दिया। आरोपियों के पास से 1 लाख 37 हजार रुपए कैश, XUV कार, कीमती घड़ी, पासपोर्ट, ICICI बैंक के डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, ब्लैंक चेक और डेटा केबल सहित हत्या में उपयोग किया गया स्टॉल पुलिस ने बरामद किया है।
वाराणसी के गौरीगंज के कपड़ा व्यापारी महमूद की हत्या कर दी गई। – फाइल फोटो
गिरफ्त में आए अभियुक्तों में वाराणसी से अंजली पांडेय (30), उसका पति अनिरुद्ध पांडेय (35), और मऊ से प्रवीण (34) के नाम सामने आए हैं। दरअसल, 14 जनवरी से कारोबारी BHU से कहीं अचानक लापता हो गए थे। बेटे ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिलहाल, अभी तक कारोबारी की लाश नहीं मिली है। पुलिस तलाश कर रही है।
बीमा एजेंट बनकर आए थे आरोपी
वाराणसी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी प्रवीण पहले शाइन सिटी से भी जुड़ा था। मगर, कंपनी भागने के बाद चौक में साड़ी का काम करने लगा। पुलिस ने बताया कि 4 आरोपी एक ही परिवार के हैं, वहीं प्रवीण अनिरुद्ध का दोस्त है। प्रवीण जब नौकरी छोड़ चौक पर एक साड़ी की दुकान में काम करने लगा तो महमूद आलम से उसकी दोस्ती बढ़ी। पैसा वाला समझकर किडनैपिंग का प्लान बनाया। उसने अनिरुद्ध को मिलाया। इसके बाद उसकी पत्नी अंजली, पिता और देवर भी साथ आ गए। योजना के तहत अंजली ने बीमा एजेंट बनकर महमूद से नजदीकियां बढ़ाई।
महिला से बढ़ी नजदीकियां
फोन कॉल और वॉट्सऐप कॉल भी होने लगे। अंजली ने 13 जनवरी को दालमंडी मार्केट से नया फोन खरीदा। 14 जनवरी को अंजली, प्रवीण और अनिरूद्ध कैंट रोडवेज पर मिलते हैं। वहां से एक नया सिम खरीदा गया। अंजली ने उस नए नंबर से महमूद को फाेन लगाया। महमूद ने BHU में होने की बात कही। इस पर आरोपी अंजली ने महमूद को कैंपस स्थित विश्वनाथ मंदिर के बाहर मिलने को कहा। महमूद स्कूटी से मंदिर पहुंचते हैं, इसके बाद अंजली उसे अपने XUV कार में बिठा लेती है। आरोपी जौनपुर रोड की ओर निकले और 20 लाख फिरौती मांगी गई। इतना पैसा न होने पर 8 लाख रुपए मांगे गए। बाद में डर के मारे आरोपियों ने महमूद की गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने खंगाली BHU की CCTV फुटेज
BHU के CCTV कैमरों को खंगाला तो पुलिस ने देखा कि कपड़ा व्यापारी महमूद महिला समेत पांचों आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा। महिला भी हिरासत में ली जा चुकी थी। इसके बाद दो दूसरे आरोपी भी उठा लिए गए। भेलूपुर इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे का कहना है कि कारोबारी का शव अभी नहीं मिला है। कारोबारी के बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपए निकाले गए थे। ये पैसे बाबतपुर और रामनगर के ATM से निकाले गए।
पुलिस हिरासत में आरोपी।
अब जाने क्या था पूरा मामला…
वाराणसी के गौरीगंज के कपड़ा व्यापारी महमूद आलम काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस स्थित विश्वनाथ मंदिर के बाहर से गायब हो गए थे। शाम को आखिरी बार उनके मोबाइल से बेटे के पास फोन आया था।
जिसमें उन्होंने घबराई हुई आवाज से कहा,”मैं मुसीबत में हूं, 8 लाख का इंतजाम करो। इस मामले में अपहरणकर्ता ने फिरौती के लिए डायरेक्ट परिजनों से संपर्क नहीं किया है। वाराणसी की भेलूपुर पुलिस ने 16 जनवरी को अपहरण का केस दर्ज करके कारोबारी की खोजबीन में लग गई।
पुलिस को BHU कैंपस से कपड़ा कारोबारी की सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी मिली। वहीं, एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया और इस संबंध में एक महिला से भी पूछताछ की गई।
महमूद ने किडनैप होने के बाद किया बेटे को फोन
भेलूपुर पुलिस को लिखाए गए मुकदमें में बेटे फैजान कहा था कि अब्बू रविवार को दोपहर 2.45 बजे सफेद एक्टिवा स्कूटी से निकले थे। शाम को 6 बजकर 17 मिनट पर उन्होंने अपने मोबाइल से मेरे नंबर पर फोन करके कहा, ”मैं बहुत मुसीबत में फंस गया हूं। तुम लोग 8 लाख रुपए का जल्दी से इंतजाम कर दो। जल्दी करो, मैं कुछ देर बाद फिर से फोन करूंगा।”
कॉल डिटेल में मिला था एक महिला का नंबर
वाराणसी की भेलूपुर पुलिस द्वारा महमूद आलम की कॉल डिटेल को खंगालने के बाद पता चला कि उसने रविवार को 2-3 लोगों से बात की है। जिन-जिन लोगों से बात हुई है, उन सबसे पुलिस ने पूछताछ की है। इसमें एक महिला का भी फोन नंबर था।
उस महिला से भी पुलिस ने पूछताछ की। वाराणसी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) संतोष कुमार सिंह ने भी महिला की संलिप्ता की बात स्वीकारी थी। सोमवार को कहा था कि महमूद आलम कल किसी के कहने पर BHU कैंपस में आए हुए थे। इसके बाद रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए। इस किडनैपिंग में तार लड़की से भी जुड़े हैं। BHU मेन गेट से लेकर विश्वनाथ मंदिर की CCTV फुटेज भी निकाली गई। इस दौरान पुलिस को एक फुटेज भी मिला, जिसमें दिख रहा है कि महमूद आलम गेट से अंदर प्रवेश कर रहे हैं। वहीं, पुलिस कारोबार और रुपए के लेनदेन समेत अन्य पहलुओं पर तफ्तीश किया था।