IND VS NZ : शुभमन गिल का दोहरा शतक, ऐसा करने वाले 5वें भारतीय,न्यूजीलैंड को 350 का टारगेट

KHABREN24 on January 18, 2023

शुभमन गिल की डबल सेंचुरी के दम पर भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 350 रनों का टारगेट दिया है। टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए।

गिल ने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी खेली। वे 50वें ओवर में 149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हुए। वे वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, ईशान किशन, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ऐसा कर चुके हैं। दुनिया भर के बल्लेबाजों की बात करें तो वनडे में 10वीं बार दोहरा शतक आया है। भारत के अलावा बाकी 5 शतक अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों ने बनाए।

गिल ने हार्दिक पंड्या (28 रन), सूर्यकुमार यादव (31 रन) और रोहित शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कीं। गिल ने पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 74, सूर्या के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन और रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े।

भारत-न्यूजीलैंड पहले वनडे का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें

अब देखिए वनडे में अब तक बनीं डबल सेंचुरी

गिल के 1000 रन पूरे, विराट और धवन को पीछे छोड़ा
इस पारी के दौरान 106 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल ने 1000 हजार रन पूरे कर लिए। वे इस मुकाम तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने 19 वनडे की 19 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किए हैं। पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली और शिखर धवन के नाम था। विराट ने 27 मैचों की 24 पारियों में और धवन ने 24 मैचों की 24 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था।

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

  • पहला: रोहित शर्मा टेकनर की बॉल पर मिचेल को कैच दे बैठे।
  • दूसरा : 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर सेंटनर ने कोहली को बोल्ड कर दिया।
  • तीसरा : फर्ग्युसन ने ईशान किशन को टॉम लॉथम के हाथों कैच कराया।
  • चौथा : सूर्यकुमार यादव को डेरिल मिचेल ने सेंटनर के हाथों आउट कराया।
  • पांचवां : हार्दिक पंड्या डेरिल मिचेल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
  • छठा : वॉशिंगटन सुंदर को शिप्ले ने LBW कर दिया।
  • सातवां : शार्दुल ठाकुर रन आउट हुए।
  • आठवां ः हेनरी शिप्ले की बॉल पर ग्लेन फिलिप्स ने शुभमन गिल का कैच पकड़ा।

नहीं चले कोहली
कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली भारतीय पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके। वे महज 8 रन बनाकर आउट हुए। कोहली को सेंटनर ने बोल्ड कर दिया।

सेंटनर ने विराट कोहली को कुछ ऐसे बोल्ड मारा।

सेंटनर ने विराट कोहली को कुछ ऐसे बोल्ड मारा।

ओपनर्स ने फिर दिलाई मजबूत शुरुआत
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। उन्होंने इस फैसले को सही भी साबित किया और ओपनर शुभमन गिल के साथ एक और फिफ्टी प्लस की पार्टनरशिप कर डाली। रोहित-गिल ने पहले विकेट के लिए 73 बॉल पर 60 रन की जोड़ लिए। रोहित शर्मा 38 बॉल पर 34 रन बनाकर आउट हुए।

फोटोज में देखिए भारत-न्यूजीलैंड पहले वनडे का रोमांच

रोहित का विकेट लेने के बाद टेकनर को शुभकामनाएं देते साथी खिलाड़ी।

रोहित का विकेट लेने के बाद टेकनर को शुभकामनाएं देते साथी खिलाड़ी।

पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा। वे 34 रन बनाकर आउट हुए।

पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा। वे 34 रन बनाकर आउट हुए।

मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान कीवी टीम के खिलाड़ी।

मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान कीवी टीम के खिलाड़ी।

टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

ट्रॉफी के साथ दोनों देशों के कप्तान।

ट्रॉफी के साथ दोनों देशों के कप्तान।

3 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया
टीम इंडिया तीन बदलाव के साथ उतरी है। हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है। शार्दुल ठाकुर भी वापसी कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भी खेलेंगे।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x